भारत और ब्रिटेन के बीच में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर चर्चा लंबे समय से चल रही है. पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तो इस साल अप्रैल में उम्मीद जताई थी कि दिवाली तक भारत और ब्रिटेन के बीच में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो जाएगा. अब प्रधानमंत्री लिज ट्रस के प्रवक्ता ने भी इसी दिशा में बड़ा बयान दिया है. कहा गया है कि दिवाली तक ब्रिटेन, भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट कर सकता है.
व्यापार बढ़ाने के लिए ये कदम जरूरी
जारी बयान में कहा गया है कि हां हम लोग भारत के साथ फ्री ट्रेड एग्रीमेंट चाहते हैं. ऐसा होने पर भारत के मध्यम वर्ग को जरूरी सप्लाई यूके द्वारा की जाएगी. अब ब्रिटेन की तरफ से ये बयान उस समय आया है जब दिवाली कुछ दिन दूर है. दोनों देश कई मुद्दों पर पहले ही चर्चा कर सहमति जता चुके हैं, ऐसे में इंतजार औपचारिक ऐलान का है. यहां ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि फ्री ट्रेड एग्रीमेंट दोनों भारत और ब्रिटेन के लिए मायने रखता है. अभी इस समय भारत और ब्रिटेन का 50 बिलियन डॉलर का ट्रेड चल रहा है, महत्वकांक्षी लक्ष्य 100 बिलियन डॉलर का रखा गया है. अब ये तभी पूरा हो सकता है जब दोनों देशों के बीच बिना किसी रुकावट के ट्रेड हो सके.
क्या होता है फ्री ट्रेड एग्रीमेंट?
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की बात करें तो इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच में व्यापार को तो बढ़ाया ही जाता है, इसके साथ-साथ आयात और निर्यात में जो भी रुकावटें रहती हैं, उन्हें समाप्त करने का काम होता है. फ्री ट्रेड एग्रीमेंट में ही सब्सिडी, कोटा, टैरिफ को भी कम कर दिया जाता है. इसका फायदा दोनों देशों को पहुंचता है. भारत के लिहाज से बात करें तो फ्री ट्रेड एग्रीमेंट होने पर एक्सपोर्ट सेक्टर में बड़ी ग्रोथ देखने को मिल सकती है. इसके अलावा एग्रो, लेदर, टेक्सटाइल जैसे सेक्टरों में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. वहीं ब्रिटेन और भारत में इस एक एग्रीमेंट की वजह से रोजगार के अवसर भी कई गुना बढ़ जाएंगे.