scorecardresearch
 

फ्रांस के बीच पर सेल्‍फी, बेल्‍फी, फोटो शेयरिंग पर लगा बैन

साउथ फ्रांस के एक पॉपुलर बीच पर छुट्टियां मनाने गए सैलानियों पर सेल्‍फी, बेल्‍फी, बीच फीट और यहां तक की सनसेनट की तस्‍वीरें खींचने और शेयर करने पर पाबंदी लगा दी गई है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

साउथ फ्रांस के एक पॉपुलर बीच पर छुट्टियां मनाने गए सैलानियों पर सेल्‍फी, बेल्‍फी, बीच फीट और यहां तक कि सनसेनट की तस्‍वीरें खींचने और शेयर करने पर पाबंदी लगा दी गई है.

Advertisement

इसके लिए बीच अथॉरिटी ने लोकल मोबाइल नेटवर्क के साथ मिलकर इसमें रोक लगाने की तैयारी की है. ये बैन गैरोप बीच पर लगा है, जहां ब्रिटिश सैलानियों ने सोशल मीडिया पर यहां की तस्‍वीरों का ढेर लगा दिया था.

यही नहीं, बैन पर निगरानी के लिए हॉलीडे स्‍पैम पुलिस भी तैनात की गई है, जो वहां पेट्रोलिंग करते हैं और देखते हैं कि कोई भी इस नियम का उल्‍लंघन न करे.

वहां के मोबाइल नेटवर्क के प्रवक्‍ता ने कहा कि यह निश्चित तौर पर एक कड़ा कदम है, लेकिन अचानक बीच से हॉलीडे स्‍पैम की तस्‍वीरें बहुत ज्‍यादा पोस्‍ट होने लगी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया.

उन्‍होंने कहा, 'छुट्टियों पर आए लोगों की भी ये जिम्‍मेदारी होनी चाहिए कि वह विदेश में अपनी छुट्टियों की अच्‍छी तस्‍वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करें.

Advertisement
Advertisement