साउथ फ्रांस के एक पॉपुलर बीच पर छुट्टियां मनाने गए सैलानियों पर सेल्फी, बेल्फी, बीच फीट और यहां तक कि सनसेनट की तस्वीरें खींचने और शेयर करने पर पाबंदी लगा दी गई है.
इसके लिए बीच अथॉरिटी ने लोकल मोबाइल नेटवर्क के साथ मिलकर इसमें रोक लगाने की तैयारी की है. ये बैन गैरोप बीच पर लगा है, जहां ब्रिटिश सैलानियों ने सोशल मीडिया पर यहां की तस्वीरों का ढेर लगा दिया था.
यही नहीं, बैन पर निगरानी के लिए हॉलीडे स्पैम पुलिस भी तैनात की गई है, जो वहां पेट्रोलिंग करते हैं और देखते हैं कि कोई भी इस नियम का उल्लंघन न करे.
वहां के मोबाइल नेटवर्क के प्रवक्ता ने कहा कि यह निश्चित तौर पर एक कड़ा कदम है, लेकिन अचानक बीच से हॉलीडे स्पैम की तस्वीरें बहुत ज्यादा पोस्ट होने लगी, जिसके बाद ये कदम उठाया गया.
उन्होंने कहा, 'छुट्टियों पर आए लोगों की भी ये जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वह विदेश में अपनी छुट्टियों की अच्छी तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट पर शेयर करें.