फ्रांस में चाकूबाजी की बड़ी घटना सामने आई है. यहां अज्ञात हमलावर ने कई बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में 8 बच्चे घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि फ्रैंच आल्प्स के एनेसी कस्बे में गुरुवार सुबह 9:45 बजे हमलावर ने इस वारदात को अंजाम दिया गया. इसमें कुल 8 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने हमलावर को पकड़ लिया.
गृह मंत्री जेराल्ड डार्मानिन ने इस घटना की पुष्टि की है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिरर डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक पकड़े गए संदिग्ध की पहचान सीरिया से अवैध शरणार्थी के तौर पर हुई है. हमलावर ने 3 से 5 साल के करीब 8 नाबालिग चाकू से घायल हुए हैं.
इससे पहले जनवरी 2023 में फ्रांस के पेरिस के एक रेलवे स्टेशन पर एक शख्स ने चाकू से कई लोगों को घायल कर दिया था. घटना पेरिस के सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशन गारे डू नॉर्ड (Gare du Nord) पर हुई थी. गृहमंत्री गेराल्ड डार्मेनिन ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा था कि इस सुबह गारे डू नॉर्ड स्टेशन पर एक शख्स ने कोई लोगों को घायल कर दिया था. घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावर पर कई राउंड गोलियां चलाईं थी. इस दौरान हमलावर गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे अस्पताल ले जाया गया था.
इससे पहले 6 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन में दिनदहाड़े चाकू मारकर तीन लोगों को घायल करने का मामला सामने आया था. ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, यह घटना सेंट्रल लंदन में लीवरपूल स्ट्रीट स्टेशन के पास हुई थी. तीनों जख्मी फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं. हमलावर वहां चोरी करने आए थे. वे फोन छीनने की कोशिश कर रहे थे, इसपर झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद आसपास खून बिखरा हुआ दिखाई दिया था.