scorecardresearch
 

पेरिस हमला: तीसरे हमलावर की तस्वीर जारी, धर्मगुरुओं से जुड़े हमलों के मास्टरमाइंड के तार

फ्रांस पुलिस ने गत 13 नवंबर को पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के दौरान फ्रांस के राष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर आत्मघाती हमला करने वाले तीन हमलावरों में से तीसरे की तस्वीर जारी कर दी.जांच अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि हमलावर लेरोस के ग्रीक द्वीप पर शरणार्थियों के साथ तीन अक्टूबर को आए. एक अन्य हमलावर की पहचान होनी अभी बाकी है.

Advertisement
X
तीसरे हमलावर की तस्वीर जारी
तीसरे हमलावर की तस्वीर जारी

फ्रांस पुलिस ने गत 13 नवंबर को पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के दौरान फ्रांस के राष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर आत्मघाती हमला करने वाले तीन हमलावरों में से तीसरे की तस्वीर जारी कर दी. जांच अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि हमलावर लेरोस के ग्रीक द्वीप पर शरणार्थियों के साथ तीन अक्टूबर को आए. एक अन्य हमलावर की पहचान होनी अभी बाकी है.

Advertisement

धर्मगुरुओं से जुड़े तार
एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि पेरिस हमलों का मास्टरमाइंड एक ऐसे नेटवर्क का हिस्सा था, जिसके तार ब्रिटेन के कम से कम छह ऐसे इस्लामी उपदेशकों से जुड़े थे, जो नफरत भरे संदेश दिया करते हैं.

50 से ज्यादा लड़ाकों को भेजा
पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड बताए जा रहे 28 साल के अब्दुल हामिद अबाउद के बारे में कहा जा रहा है कि उसके रिश्ते ‘शरिया 4 बेल्जियम’ नाम के एक प्रतिबंधित संगठन से थे. इस संगठन ने बेल्जियम से 50 से ज्यादा लड़ाकों को सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के लिए भेजा है.

हमले में 130 लोग मारे गए
‘दि संडे टाइम्स’ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि नेटवर्क में लुटोन का एक शख्स भी शामिल था, जो बाद में आईएस के लिए बम बनाने वाला बन गया. फ्रांस की राजधानी में 13 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले के बाद अखबार ने यह रिपोर्ट प्रकाशित की है. इस हमले में 130 लोग मारे गए थे.

Advertisement

धर्मगुरु के नाम का खुलासा नहीं
दोषी करार दिए जा चुके सेंधमार फुआद बेल्केसेम द्वारा 2010 में इस संगठन की स्थापना तब की गई थी, जब वह एक कट्टर ब्रिटिश धर्मगुरु से प्रेरणा लेने के लिए लंदन गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, इस धर्मगुरु ने बेल्केसेम को ‘प्यारा दोस्त’ करार दिया और बताया कि उसे किस तरह ‘बेल्जियम में कुछ शुरू करने को’ कहा गया. कानूनी वजहों से धर्मगुरु के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

आईएस ने किया प्रशिक्षित
एक बार स्थापित हो जाने के बाद ‘शरिया 4 बेल्जियम’ ने एंटवर्प और ब्रसेल्स जैसे शहरों से नौजवानों को भर्ती करना शुरू कर दिया. ब्रसेल्स अबाउद और पेरिस हमलों में शामिल कम से कम तीन ऐसे हमलावरों का गृह नगर है, जिसे आईएस ने प्रशिक्षित किया था.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement