फ्रांस के नीस शहर में गुरुवार सुबह एक चर्च में चाकू से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई. घटना सुबह 9 बजे की है, जब हमलावर ने एक महिला का गला काट दिया. इस घटना में फ्रांस पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने एक शख्स को पकड़ा है जो हमलावर के संपर्क में हो सकता है. 47 साल के इस शख्स को पुलिस कस्टडी में रखा गया है. बताया गया है कि यह शख्स हमले के एक दिन पहले संदिग्ध के संपर्क में था.
गुरुवार को नीस शहर के नोट्रे डेम चर्च में ये हमला तब हुआ जब चर्च में काफी संख्या में लोग प्रार्थना के लिए जुटे थे. नोट्रे डेम चर्च नीस शहर के सबसे बड़े चर्च में से एक है. इससे पहले भी इलाके में गोलियों की आवाज सुनाई दी थी. नीस के मेयर क्रिश्चियन एस्ट्रोसी ने कहा कि हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक में से एक चर्च का वार्डन है.
दरअसल यह गुस्सा राष्ट्रपति मैक्रों के विवादित बयान के बाद भड़का था, जिसमें कहा गया था कि इस्लाम एक ऐसा धर्म है जिससे आज पूरी दुनिया में संकट में है. उनके इस बयान के बाद से ट्विटर पर हैशटैग #BoycottFrenchProducts, #BoycottFrance Products, #boycottfrance #boycott_French_products #ProphetMuhammad ट्रेंड करने लगा. बयान के बाद से वह मुस्लिम देशों की आलोचना का शिकार हो गए.
देखें: आजतक LIVE TV
कहां से शुरू हुआ विवाद?
पिछले दिनों फ्रांस में एक टीचर ने क्लास के अंदर स्टूडेंट्स को पैगंबर मोहम्मद का विवादित कार्टून दिखाया था. इसके बाद एक स्टूडेंट ने उस टीचर का कत्ल कर दिया था. इस वारदात को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने इस्लामी आंतकवाद करार दिया था और कहा था कि इस्लाम हमारा मुस्तकबिल हथियाना चाहता है, जो कभी नहीं होगा.
इसके साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून को जारी रखने की बात कही थी. इमैनुअल मैक्रों के बयान के बाद कई मुस्लिम देश विरोध में उतर आए हैं. फिलिस्तीन, तुर्की, जॉर्डन, कतर, सऊदी अरब, बांग्लादेश, पाकिस्तान समेत कई देशों में प्रदर्शन हो रहा है. यहां तक कि कई जगहों पर फ्रांस के प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट किया जा रहा है.