अपने आठ नवजात बच्चों की दम घोंट कर हत्या करने वाली फ्रांसिसी महिला के खिलाफ आज से सुनवाई शुरू हो गई.महिला ने जांच के दौरान अधिकारियों को बताया था कि उसे संदेह था कि सभी बच्चे उसके अपने पिता के साथ बनाए गए संबंधों का नतीजा हैं.
आधुनिक फ्रांसिसी इतिहास में नवजात शिशुओं की हत्या के सबसे भयावह कांड का खुलासा 2010 में हुआ था, जब महिला के गार्डन से बच्चों के शव मिले थे. डॉमिनिक कोर्तेज (51) के खिलाफ उत्तरी शहर दोउआई में गरुवार से नवजातों की हत्या के मामले की सुनवाई शुरू हुई. दोषी पाये जाने पर उसे उम्रकैद की सजा हो सकती है.
दो बेटियों की मां कोर्तेज ने जांच अधिकारियों को बताया कि करीब एक दशक में वह आठ बार गर्भवती हुई, बच्चों को जन्म दिया और फिर उनकी हत्या कर दी. कोर्तेज के मोटापे की वजह से उसके पति और बच्चों को उसकी गर्भावस्था के बारे में कभी संदेह नहीं हुआ.
इनपुट- भाषा