फ्रांस की राजधानी पेरिस के मैगजीन ‘चार्ली एब्दो’ पर आतंकी हमले के चार दिन बाद रविवार को जर्मनी के एक प्रमुख अखबार 'हैम्बरगर मॉर्गन पोस्ट' पर भी हमला हुआ है. जर्मनी के इस अखबार ने भी मैगजीन में छपे पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून को छापा था. ताजा हमला जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में हुआ है. इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. जबकि दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पेरिस के मैगजीन पर हमला करने वाले आतंकियों के अनुसार उन्होंने कार्टून के कारण ही वहां हमला किया था. उस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी. 'चार्ली एब्दो' दफ्तर पर हमले के बाद दो दिन तक पेरिस की सड़कों पर कई बार गोलीबारी हुई. आखिरकार शुक्रवार शाम को दो आतंकवादियों को पुलिस ने मार गिराया. हालांकि उनकी एक सहयोगी संदिग्ध महिला आतंकवादी के भागकर सीरिया पहुंचने की खबर है.
हैम्बरगर मॉर्गन पोस्ट ने टि्वटर इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'यह सच है कि आज हमारे अखबार पर हमला हुआ है. हमले में किसी की मौत नहीं हुई है. पुलिस ने इस संबंध में दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. घटना की जांच शुरू कर दी गई है.' एएफपी की खबर के मुताबिक, अखबार के कार्यालय को रविवार सुबह आगजनी के जरिए निशाना बनाया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पहले पत्थर और फिर खिड़की के जरिए एक जलती हुई वस्तु फेंकी गई.' उन्होंने कहा कि नीचे की मंजिल पर दो कमरों को नुकसान पहुंचा, लेकिन आग पर जल्द काबू पा लिया गया.
Es ist wahr: Heute Nacht gab es einen Brandanschlag auf unsere Redaktion: http://t.co/fFRbA4Yd5u
— Hamburger Morgenpost (@mopo) January 11, 2015
इस बीच अरब प्रायद्वीप में अलकायदा (एक्यूएपी) के खूंखार आतंकवादी ने फ्रांस में फिर से हमला करने की धमकी दी है. शुक्रवार को एक वीडियो में हारिस अल नजारी ने कहा है, ‘अगर आप युद्ध छेड़ना चाहते हैं, तो शुभ संदेश का इंतजार करें.’