पाकिस्तान के कराची शहर के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक बार फिर गोलीबारी शुरू हो गई है. पाकिस्तानी वेबसाइट 'द डॉन' के मुताबिक, स्थानीय सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक फिर गोलीबारी शुरू हो गई. वहीं एयरपोर्ट परिसर से एक धमाके की भी आवाज आई. सुरक्षा एजेंसी को अभी भी एयरपोर्ट पर कुछ आतंकियों के छिपे का होना का शक है इसलिए एक बार फिर से सैन्य अभियान को तेज कर दिया गया है. स्थानीय सुरक्षा एजेंसी फिलहाल बम धमाके की तीव्रता को लेकर कुछ भी नहीं कह रही है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के कराची शहर के जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार रात हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला कर दिया. मुंबई में हुए 26/11 हमलों की तर्ज पर किए गए इस अटैक में 10 आतंकियों और पाकिस्तान के 13 जवानों की मौत हो गई. सोमवार सुबह तड़के ही सेना ने इस ऑपेशन के खत्म होने का ऐलान कर दिया था. लेकिन एक बार फिर गोलीबारी की खबरों ने सेना अघिकारियों को सकते में डाल दिया है.
इस बीच, पाकिस्तान के आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. टीटीपी के प्रवक्ता शाहीदुल्लाह शाहिद ने कहा, 'हमारे संगठन ने कराची एयरपोर्ट पर हमला किया. इसके जरिए हम पाकिस्तानी सरकार को संदेश देना चाहते हैं कि पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में मारे गए निर्दोष लोगों का बदला लेने के लिए हम मौजूद हैं.'