scorecardresearch
 

पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड ने पुलिस के डर से की आत्महत्या, फ्रांस के राजदूत का दावा

पेरिस में हुए बड़े आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाउद ने पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही खुदकुशी कर ली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह जानकारी भारत में फ्रांस के राजदूत ने दी है.

Advertisement
X
पेरिस में फिर हुई फायरिंग
पेरिस में फिर हुई फायरिंग

Advertisement

पेरिस में हुए बड़े आतंकी हमले के मास्टरमाइंड अब्देलहामिद अबाउद ने पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले ही खुदकुशी कर ली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, यह जानकारी भारत में फ्रांस के राजदूत ने दी है.

पीटीआई के मुताबिक, फ्रांस के राजदूत फ्रेंकोइस रिचर ने आशंका जताई है कि पुलिस कार्रवाई से डरकर पेरिस हमलों के मास्टरमाइंड ने खुद कर ली है. पहले भी ऐसी रिपोर्ट आई थी कि सर्च ऑपरेशन के दौरान मारे गए दो आतंकियों से एक अबाउद भी था. अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने भी इस बात की पुष्टि की है.

पेरिस में फिर से धमाके
बुधवार को एक बार फिर पेरिस बम धमाकों की गूंज से सहम गया. उत्तरी पेरिस के सेंट डेनिश इलाके में पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दौरान सात बम धमाके हुए. जबकि इस दौरान हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई है. इलाके के एक मकान में चल रहे एनकाउंटर में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पुलिस ने एक महिला आत्मघाती समेत तीन आतंकियों मार गिराया है और बाकी तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

सर्च ऑपरेशन 8 घंटे के बाद खत्म हो गया. इसके अलावा 7 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस पूरे इलाके की गहन जांच किया और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि‍ पर नजर बनाए हुए है. इसके साथ ही को सेंट डेनिश में ऐ‍हतियातन सभी स्कूल भी बंद करवा दिए गए हैं.

विमान में बम की सूचना, इमरजेंसी लैंडिंग
इस बीच फ्रांस के दो विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग भी करवाई गई है. एक अज्ञात फोन कॉल के जरिए पुलिस को दोनों विमान में बम होने की खबर मिली है.

जानकारी के मुताबिक, लॉस एंजिल्स से पेरिस जा रहे दो विमानों AF55 और AF65 में बम होने की खबर मिली है. इस सूचना के फौरन बाद फ्लाइट नंबर AF55 को कनाडा के हैलिफैक्स में उतारा गया है, इसमें 298 यात्री और क्रू के सदस्य सवार थे. जबकि उड़ान संख्या AF65 को साॅल्ट लेक में उतारा गया है, इसमें 400 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे.

विमान, यात्री और सामान की गहन जांच
एयर फ्रांस की ओर से जारी बयान में इमरजेंसी लैंडिंग की पुष्टि की गई है. विमानन कंपनी का कहना है कि लैंडिंग के बाद स्थानीय प्रशासन पूरे विमान, यात्रियों और उनके सामान की जांच में जुटी हुई है.

एफबीआई ने इस बीच एक बयान जारी कर कहा है कि वह कई दूसरी एजेंसियों की मदद से फोन कॉल की पुष्टता की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

पेरिस पर हमला और सीरिया में कार्रवाई
गौरतलब है बीते शुक्रवार को पेरिस में ISIS के आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में करीब 150 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 300 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस हमले के 48 घंटे के बाद ही फ्रांस की सेना ने अमेरिकी सेना के साथ मिलकर सीरिया में सैन्य कार्रवाई की है. सोमवार को मंगलवार को सीरिया में IS के गढ़ रक्का शहर पर ताबड़तोड़ हमला किया गया है.

फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि इन हमलों में उसने आतंकी संगठन के दो ट्रेनिंग सेंटर, कमांड पोस्ट समेत कई इमारतों को तबाह कर दिया है.

भारतीय दूतावास ने दिया सुरक्षा परामर्श
आतंकी हमलों के मद्देनजर भारत ने पेरिस में अपने सभी नागरिकों से भीड़भाड़ वाली जगहों पर यात्रा करते समय सतर्कता बरतने को कहा है. गत 13 नवंबर की रात को शहर पर हुए आतंकवादी हमलों के बाद यह परामर्श जारी किया गया है. पेरिस में भारतीय दूतावास ने एक सुरक्षा परामर्श में अपने नागरिकों को फ्रांस के गृह मंत्रालय और वहां की पुलिस द्वारा जारी सलाह पर भी नजर रखने को कहा है.

दूतावास की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है, ‘फ्रांस की यात्रा करने वाले लोगों को अपनी संबंधित एयरलाइन्स-ट्रेवल एजेंसियों के साथ संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है. फ्रांस के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी यात्रा सूचना के अनुसार सीमा पर जांच शुरू की जा रही है. हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशनों के मार्ग चालू रहेंगे.’

Advertisement

किसी भारतीय के प्रभावित होने की खबर नहीं
परामर्श में दूतावास द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर भी दिए गए हैं और कहा गया है, ‘दूतावास के पास उपलब्ध ताजा जानकारी के मुताबिक आतंकवादी घटनाओं में किसी भारतीय के प्रभावित होने की कोई खबर नहीं है.’

Advertisement
Advertisement