scorecardresearch
 

पेरिस में देर रात फिर शूटआउट, अब तक 7 गिरफ्तार, एक वांटेड की तस्वीर भी जारी

आतंकी हमले के 44 घंटे बाद ही फ्रांस की राजधानी पेरिस में फिर उसी जगह शूटआउट हुआ, जहां शुक्रवार रात हमला हुआ था. बटाक्लां में इस शूटआउट में एक शख्स घायल हो गया.

Advertisement
X
पेरिस के बटाक्लां में फिर हुई गोलीबारी
पेरिस के बटाक्लां में फिर हुई गोलीबारी

आतंकी हमले के 44 घंटे बाद ही पेरिस में फिर उसी बटाक्लां से शूटआउट की खबर आई, जहां शुक्रवार रात हमला हुआ था. इसमें एक शख्स के घायल होने की सूचना है. शूटआउट भारतीय समय के मुताबिक रात करीब सवा ग्यारह बजे हुआ.

Advertisement

पुलिस ने तुरंत प्रभाव से इलाके की घेरेबंदी कर ली. वहीं, ठीक उसी समय महज एक किलोमीटर दूर रिपब्लिक प्लाजा पर भी अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में पुलिस ने प्लाजा खाली करा लिया. बाद में पता चला कि वहां पटाखे फूटे थे.

जुड़ने लगे हमलों के तार
पेरिस हमलों के तार अब जुड़ने लगे हैं. फ्रेंच पुलिस ने रविवार देर रात एक वांटेड की तस्वीर जारी कर दी. पुलिस ने आशंका जताई है कि हमलावर फरार यह हो सकता है. इसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है. संदिग्ध का नाम अब्देसलाम सलाह है. उम्र 26 साल है. पहले खबर आई कि वह बेल्जियम के ब्रसेल्स का रहने वाला है. फिर फ्रेंच पुलिस ने कहा कि वह फ्रांस का ही नागरिक है.

 हथियारों से भरी कार भी बरामद
फ्रेंच पुलिस ने पेरिस के उपनगरीय इलाके से हथियारों से भरी एक लावारिस काली कार भी बरामद कर ली है. माना जा रहा है कि आतंकियों ने इसका इस्तेमाल हमलों के लिए किया था. चश्मदीदों ने बताया उसके मुताबिक इस कार को कई जगह देखा गया है.

Advertisement

बेल्जियम से सात लोग गिरफ्तार
बेल्जियम पुलिस ने राजधानी ब्रसेल्स से सात लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि पेरिस के दो फ्रेंच हमलावर ब्रसेल्स में ही रह रहे थे. बेल्जियम पुलिस ने एक कार भी बरामद की है. पुलिस को शक है कि हमलावरों ने इसका इस्तेमाल किया था. पुलिस ने जिन सात लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें से छह बंदूकधारी उमर इस्माइल मुस्तफा के करीबी बताए जा रहे हैं.

9 महीने पहले रची गई थी साजिश
पेरिस में हुए आतंकी हमले को लेकर नए तथ्य सामने आए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादियों की तीन अलग-अलग टीमों ने इस हमले को अंजाम दिया, जबकि इस हमले की खौफनाक साजिश करीब 9 महीने पहले ही शुरू हो गई थी. बाटाक्लां कंसर्ट हॉल में हमला करने वाले एक आतंकवादी की पहचान भी हो गई है.

हमलावरों में एक 15 साल का
हमले को लेकर जो ताजा खुलासे हुए हैं, उसके मुताबिक आतंकियों में एक की उम्र महज 15 साल बताई जा रही है. अधिकारियों ने शनिवार रात को बताया कि शुरुआती जांच के बात यह सामने आई है कि आतंकी अक्टूबर महीने में लीरोस ग्रीक द्वीप के रास्ते से प्रवासी के तौर पर दाखि‍ल हुए थे. पुलिस को आतंकी की लाश के पास सीरिया का पासपोर्ट मिला है. समझा जा रहा है कि 15 साल के नाबालिग आतंकी ने फुटबॉल स्टेडियम में हमला किया था.

Advertisement

कटी हुई अंगुली से हुई हमलावर की पहचान
फ्रांसीसी पुलिस ने कंसर्ट हॉल में खुद को विस्फोटक से उड़ा लेने वाले बंदूकधारियों में से एक व्यक्ति की पहचान पेरिस निवासी उमर इस्माइल मुस्तेफई (29) के रूप में कर ली है. पेरिस में हुए आतंकी हमलों में सबसे व्यापक जनसंहार इसी जगह हुआ था, जहां 89 लोग मारे गए थे. पेरिस हमले में मरने वालों की संख्या आधिकारिक रूप से बढ़कर 129 हो गई है, जबकि 352 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

उमर के पिता और 34 वर्षीय भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और जांच से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि जांचकर्ता अब हत्यारे के अन्य दोस्तों और रिश्तेदारों के घर तलाश रहे हैं. उमर की पहचान की पुष्टि कटकर अलग हुई उसकी उंगली के निशान के जरिए हुई. उमर चरमपंथी इस्लाम के करीब था, लेकिन कभी भी उसका संबंध आतंकवाद से नहीं जोड़ा गया था.

'अनुभवी और ट्रेंड थे आतंकी'
पुलिस ने कहा कि हमलावर प्रथम दृष्ट्या अनुभवी और अच्छी तरह प्रशिक्षित जान पड़ते हैं. आगे इस बात की जांच की जा रही है कि क्या ये लोग कभी सीरिया में जाकर लड़े थे? सीरिया और पड़ोसी इराक के एक क्षेत्र में आईएस ने खलीफा का शासन घोषित कर रखा है.

Advertisement

ग्रीस के डिप्टी पब्लिक ऑर्डर मिनिस्टर निकोस टॉसकस ने अपने एक बयान में कहा, 'आतंकी हमले के घटना स्थल से प्राप्त सीरिया के पासपोर्ट के संबंध में हम यह घोषणा करना चाहेंगे कि पासपोर्ट धारक 3 अक्टूबर को लीरोस होकर गुजरा था. हम नहीं जानते की उसके पासपोर्ट की जांच अन्य दूसरे देशों में भी हुई या नहीं.' अधिकारियों का कहना है कि दूसरे तीन आतंकी बेल्जियम में ब्रुसेल्स के निवासी हो सकते हैं. आतंक-रोधी पुलिस बल ने कई जगह छापेमारी कर तीन संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया है.

'विदेशों में बनी योजना, फ्रांस से मिली मदद'
फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा, 'पेरिस के हमले की तैयारी, व्यवस्था और योजना विदेशों में हुई और इसके लिए फ्रांस के भीतर से मदद मिल रही थी.' फ्रांस की राजधानी के कुछ बेहद लोकप्रिय रात्रिकालीन मनोरंजन स्थलों पर किए गए जनसंहार की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है. इन स्थानों में एक कंसर्ट हॉल, रेस्तरां, बार और फ्रांस के राष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर की जगह शामिल थी.

Advertisement
Advertisement