फ्रांस के दो साहसी व्यक्तियों ने दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा से छलांग लगाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया.
पेशेवर बेस जम्पर विंस रेफेत और फ्रेद फुगेन ने सोमवार को 828 मीटर ऊंची इमारत से छलांग लगाकर विश्व कीर्तिमान तोड़ा.
संयुक्त अरब अमीरात के जम्पर नासिर अल नेयादी और उमर अल हेगेलन ने साल 2010 में 672 मीटर की ऊंचाई से छलांग लगाकर रिकॉर्ड बनाया था.