scorecardresearch
 

इस देश में छिपा है भगोड़ा मेहुल चोकसी, फर्जी डॉक्यूमेंट्स दिखाकर हासिल किया 'रेजीडेंसी कार्ड'

मीडिया आउटलेट के अनुसार, चोकसी वर्तमान में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में 'एफ रेजीडेंसी कार्ड' हासिल करके रह रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोकसी ने बेल्जियम में रेजीडेंसी पाने के लिए भ्रामक और फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए थे, ताकि भारत प्रत्यर्पण से बच सके.

Advertisement
X
मेहुल चोकसी- फाइल फोटो
मेहुल चोकसी- फाइल फोटो

भगोड़ा व्यवसायी मेहुल चोकसी वर्तमान में बेल्जियम के एंटवर्प में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ रह रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उसने वहां 'रेजीडेंसी कार्ड' प्राप्त कर लिया है. मीडिया आउटलेट एसोसिएटेड टाइम्स, जो कैरेबियाई क्षेत्र पर फोकस करता है, ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने बेल्जियम सरकार से चोकसी के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध किया है. 

Advertisement

हालांकि भारतीय अधिकारियों की ओर से इस रिपोर्ट की तत्काल कोई पुष्टि नहीं की गई है. चोकसी, जो भारत में 13,500 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले के मामले में वॉन्टेड है, पहले एंटिगुआ और बारबुडा में रह रहा था. बाद में वह बेल्जियम चला गया. चोकसी की पत्नी प्रीति चोकसी बेल्जियम की नागरिक हैं.

फर्जी डॉक्यूमेंट्स के सहारे हासिल की रेजीडेंसी

मीडिया आउटलेट के अनुसार, चोकसी वर्तमान में अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में 'एफ रेजीडेंसी कार्ड' हासिल करके रह रहा है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चोकसी ने बेल्जियम में रेजीडेंसी पाने के लिए भ्रामक और फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत किए थे, ताकि भारत प्रत्यर्पण से बच सके.

स्विट्जरलैंड जाने की बना रहा योजना

उसने बेल्जियम सरकार को झूठे दस्तावेज और गलत जानकारी दी, साथ ही अपनी भारतीय और एंटिगुआ की नागरिकता की जानकारी छुपाई. सूत्रों के मुताबिक, चोकसी अब स्विट्जरलैंड जाने की योजना बना रहा है, जहां वह एक प्रसिद्ध कैंसर अस्पताल में इलाज के बहाने शरण लेने की कोशिश कर सकता है.

Advertisement

13,500 करोड़ रुपये की हेराफेरी

बता दें कि चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) से फर्जी एलओयू (लेटर ऑफ अंडरटेकिंग) का इस्तेमाल कर 13,500 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी. नीरव मोदी इस समय लंदन की जेल में बंद है और भारत प्रत्यर्पण का विरोध कर रहा है. मई 2021 में, मेहुल चोकसी एंटिगुआ से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया था, लेकिन बाद में उसे पकड़कर वापस वहीं भेज दिया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement