scorecardresearch
 

वैश्‍िवक वृद्धि की रूपरेखा पर सहमति बन सकती है जी20 में

भारत सहित दुनिया के विकसित और विकासशील देशों के जी20 समूह के वित्त मंत्रियों के बीच यहां शनिवार को शुरू हुई बैठक में विश्व अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि के लिए वास्तविक और ठोस रूपरेखा के ढांचे पर सहमति बन सकती है.

Advertisement
X

भारत सहित दुनिया के विकसित और विकासशील देशों के जी20 समूह के वित्त मंत्रियों के बीच यहां शनिवार को शुरू हुई बैठक में विश्व अर्थव्यवस्था में तेज वृद्धि के लिए वास्तविक और ठोस रूपरेखा के ढांचे पर सहमति बन सकती है.

Advertisement

बैठक में विकासशील देशों का जोर इस बात पर है कि देशों के केंद्रीय बैंकों को मौद्रिक नीति में अचानक अथवा चौंका देने वाले कदम उठाने से बचना चाहिए. ऐसे कदम वित्तीय बाजारों में उठापटक ला देते हैं. ऑस्ट्रेलिया के वित्त मंत्री जॉय हॉकी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की इस बैठक में विश्व अर्थव्यवस्था में अगले पांच सालों के दौरान तेज वृद्धि लाने के लिए ठोस और वास्तविक रूपरेखा पर सहमति बन जाएगी.

उन्होंने कहा कि बैठक में ठोस परिणाम पर सहमति बनाने के बारे में आम धारणा देखी जा रही है. जी20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नर की दो दिवसीय बैठक आज यहां शुरू हुई है. वित्त मंत्री पी. चिदंबरम बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व कर रहे हैं.

Advertisement

समूह 20 के ये देश विश्व अर्थव्यवस्था में 85 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करते हैं. दो दिन की बैठक में विश्व आर्थिक गतिविधियों से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और सभी के बीच सहमति बनाने का प्रयास होगा.

Advertisement
Advertisement