scorecardresearch
 

G-20: कोरोना से जंग में PM मोदी का मंत्र, कहा- 'वन अर्थ वन हेल्थ' से मिलेगी जीत

जी-20 के सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई का जिक्र किया. उन्होंने महामारी से जंग को लेकर मंत्र देते हुए कहा कि वन अर्थ-वन हेल्थ से जीत हासिल होगी. 

Advertisement
X
जी-20 समिट में पीएम मोदी
जी-20 समिट में पीएम मोदी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जी-20 समिट में शामिल हुए प्रधानमंत्री मोदी
  • कोविड के खिलाफ भारत योगदान का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इटली के रोम में जी-20 समिट में हिस्सा लिया. इस समिट के दौरान, पीएम मोदी की अमेरिकी, फ्रांसीसी आदि के राष्ट्रपति से गर्मजोशी से मुलाकात हुई. उधर, जी-20 के सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की लड़ाई का जिक्र किया. उन्होंने महामारी से जंग को लेकर मंत्र देते हुए कहा कि वन अर्थ-वन हेल्थ से जीत हासिल होगी. 

Advertisement

रोम में पीएम मोदी की बैठक को लेकर जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया कि पीएम मोदी ने जी-20 देशों को भारत के आर्थिक सुधार और सप्लाई चेन डायवर्सिफिकेशन में अपना भागीदार बनाने के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने इस तथ्य को भी सामने रखा कि महामारी की चुनौतियों के बावजूद, भारत विश्वसनीय सप्लाई चेन के संदर्भ में एक विश्वसनीय भागीदार बना रहा.'' 

'कोविड से जंग में भारत के योगदान की दी जानकारी'

उन्होंने आगे बताया, ''पहले सत्र में पीएम ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ने में भारत के योगदान पर जानकारी दी. उन्होंने 150 से अधिक देशों को भारत की मेडिकल सप्लाई का जिक्र किया और वन अर्थ, वन हेल्थ के हमारे दृष्टिकोण के बारे में बात की जो अनिवार्य रूप से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोगात्मक दृष्टिकोण है.''

Advertisement

जी-20 समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य विश्व के नेताओं ने इटली के रोम में स्थित रोमा कन्वेंशन सेंटर में वैश्विक अर्थव्यवस्था और वैश्विक स्वास्थ्य सत्र में हिस्सा लिया. श्रृंगला ने आगे बताया, ''बैठक में वैश्विक ऊर्जा संकट का मुद्दा उठाया गया. हालांकि, जी-20 की पहली बैठक स्वास्थ्य मुद्दों पर केंद्रित थी.'' विदेश सचिव ने यह भी जानकारी दी कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा कल रोम में  'सप्लाई चेन रेसिलिएंस' पर आयोजित एक कार्यक्रम समेत कई अन्य बैठकों में हिस्सा लेंगे.''

पोप फ्रांसिस ने स्वीकार किया पीएम मोदी का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वैटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. इसके बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, ''पोप फ्रांसिस ने पीएम मोदी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और हम उनके भारत के दौरे की ओर देख रहे हैं. पीएम मोदी और पोप फ्रांसिस के बीच यह बैठक 20 मिनटों तक ही प्रस्तावित थी, लेकिन तकरीबन एक घंटे तक चली.

पीएम मोदी और पोप फ्रांसिस
पीएम मोदी और पोप फ्रांसिस

पीएम मोदी ने की सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से भी मुलाकात की. कोरोना महामारी के बाद की अवधि में यह उनकी पहली व्यक्तिगत बैठक थी. दोनों नेताओं ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक प्रयासों और आगामी सीओपी26 पर चर्चा की. उन्होंने त्वरित टीकाकरण प्रयासों और महत्वपूर्ण दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के माध्यम से कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए चल रहे प्रयासों पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने दूसरी लहर के दौरान भारत को कोविड सहायता प्रदान करने के लिए सिंगापुर की सराहना की. विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने बताया, ''पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ जलवायु परिवर्तन को लेकर वैश्विक प्रयासों पर चर्चा की है. कोविड महामारी से निपटने और वैक्सीनेशन पर भी बातचीत हुई है. सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने भारत में रैपिड वैक्सीनेशन ड्राइव के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी.''

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement