scorecardresearch
 

G20 में भी ट्रंप का भाईचारा, देखते ही मोदी के पास आए US प्रेसिडेंट

शिखर सम्मेलन में भारत की तरफ से शेरपा अरविंद पनगढ़िया ने दोनों नेताओं और अन्य की तस्वीरों के साथ बातचीत के बारे में ट्वीट किया. यह संवाद जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन के सत्र की शुरूआत से पहले हुआ. जी20 शिखर सम्मेलन शनिवार समाप्त हो गया.

Advertisement
X
जी20 समिट में PM मोदी और ट्रंप
जी20 समिट में PM मोदी और ट्रंप

Advertisement

जी20 देशों के नेताओं के बीच शनिवार को दूसरे दिन भी शिखर स्तर की बातचीत जारी रहने के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास बातचीत के लिये चलकर पहुंचे.

शिखर सम्मेलन में भारत की तरफ से शेरपा अरविंद पनगढ़िया ने दोनों नेताओं और अन्य की तस्वीरों के साथ बातचीत के बारे में ट्वीट किया. यह संवाद जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन के सत्र की शुरूआत से पहले हुआ. जी20 शिखर सम्मेलन शनिवार समाप्त हो गया.

पनगढ़िया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जी20 शिखर सम्मेलन में बातचीत के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री की ओर हाथ हिलाया, उनके पास आये. अन्य नेता वहां एकत्र हो गये. खूबसूरत लम्हा. उन्होंने दोनों नेताओं के बीच बातचीत को जी20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन के सत्र की शुरुआत से ठीक पहले का यादगार लम्हा बताया.'

Advertisement

पनगढ़िया सरकारी थिंक टैंक नीति आयोग के उपाध्यक्ष भी हैं. वह हैम्बर्ग में नेताओं के घोषणापत्र के लिये बातचीत में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.

द्विपक्षीय बातचीत के अलावा मोदी की शिखर सम्मेलन में विभिन्न नेताओं के साथ संक्षिप्त बातचीत हुई. इसमें आईएमएफ प्रमुख क्रिस्टीन लैगार्ड और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल शामिल हैं.

 

Advertisement
Advertisement