जी 20 सम्मेलन के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के पीएम पेड्रो सांचेज से खास मुलाकात की. उस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर रहा. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी संग विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने की स्पेन के प्रधानमंत्री से मुलाकात
मुलाकात में वैसे तो कई मुद्दों पर मंथन हुआ लेकिन सबसे ज्यादा जोर ई मोबिलिटी, स्वच्छ तकनीक और गहरे समुद्र में खोज के प्रयास को तेज करने पर दिया गया. दोनों नेताओं ने माना कि अगर इन क्षेत्रों में भारत और स्पेन ने लगातार साथ काम किया तो आपसी साझेदारी भी मजबूत होगी और रिश्ते भी और ज्यादा प्रगाढ़ हो जाएंगे.
इस सब के अलावा भारत और स्पेन ने इस बात खुशी जाहिर की कि दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण करार हो चुके हैं. कई ऐसी डील हुई हैं जिसकी वजह से दोनों देशों के रिश्तों में मजबूती और ज्यादा बढ़ी. ऐसी ही एक डील है एयरबस स्पेन से 56 सी295 विमान खरीदना. इस डील पर पीएम मोदी और पेड्रो सांचेज के बीच लंबी बातचीत चली. इस डील के तहत भारत को स्पेन से कुल 56 स्पेशल विमान मिलेंगे, इसमें भी 40 मेड इन इंडिया होने वाले हैं. इस डील के साथ-साथ पीएम मोदी ने स्पेन से कई दूसरे सेक्टरों में निवेश करने के अपील की.
PM Narendra Modi meets Spain PM Pedro Sánchez on the sidelines of G20 Summit in Rome, Italy pic.twitter.com/5or3pEJ0rn
— ANI (@ANI) October 31, 2021
मोदी ने क्या कहा है?
पीएम ने उम्मीद जताई कि अगर स्पेन की तरफ से ग्रीन हाइड्रोजन में निवेश किया जाता है, अगर नेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर पाइपलाइन का फायदा उठाया जाता है, तो दोनों ही देशों का काफी लाभ होगा. मोदी के मुताबिक स्पेन अब भारत की गति शक्ति योजना का भी लाभ उठा सकता है. अब अर्थव्यवस्था और आपसी रिश्तों पर तो बात हुई ही, इसके अलावा अफगानिस्तान पर भी विचार रखे गए.
मुलाकात के अंत में पीएम मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री को भारत आने का भी न्योता दे दिया. मोदी ने उम्मीद जताई कि अगले साल उन्हें स्पेन के प्रधानमंत्री का भारत में स्वागत करने का मौका मिलेगा. खबर है कि स्पेन ने इस आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है.