जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के ओसाका में मौजूद हैं. आज सुबह 5.30 बजे (भारतीय समयानुसार) प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ मीटिंग करेंगे. इसके बाद सुबह 5:50 बजे ब्राजील के राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो से बैठक करेंगे. पीएम मोदी सुबह 6:10 बजे महिला सशक्तिकरण पर एक इवेंट में हिस्सा लेंगे. 6:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी असमानता पर एक सेशन में हिस्सा लेंगे. 7:45 बजे इटली के राष्ट्रपति गिउसेपे कोंटे से मुलाकात करेंगे.
सुबह 8:05 बजे तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगान से मिलेंगे मोदी. 8:25 बजे सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग और चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा के साथ मीटिंग करेंगे. सुबह 8:45 बजे जलवायु परिवर्तन पर सेशन 4 में हिस्सा लेंगे. 10:15 बजे क्लोजिंग सेशन होगा. 11:05 बजे ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ मीटिंग करेंगे. दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए रवाना होंगे.
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. जी-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दोस्ती एक बार फिर दिखी. ओसाका में हो रही जी-20 नेताओं की डिनर पार्टी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कोई ऐसी बात कही, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी खिलखिलाकर हंस पड़े. इस दौरान ट्रंप भी हंसते नजर आए. पूरी डिनर पार्टी के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी एक-दूसरे के बगल में बैठे रहे. इस दौरान दोनों नेताओं में गर्मजोशी से बातचीत होती रही.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बात की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने जापान से एक अनोखी मदद मांगी है, ये है आपदा के बाद जो तबाही मचती है उसके बाद किए जाने वाले पुनर्वास की. पीएम मोदी ने आपदा के बाद पुनर्वास के लिए देशों का गठबंधन बनाने के प्रस्ताव पर समर्थन मांगा.
इस द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, रक्षा, अंतरिक्ष, डिजिटल अर्थव्यवस्था और स्टार्टअप्स समेत विभिन्न क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय गठजोड़ बनाते हुए बांग्लादेश, म्यांमार और केन्या जैसे अन्य तीसरे देशों में संयुक्त परियोजनाओं में दोनों देशों की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया.