भारत में आज से शुरू हुए G-20 सम्मेलन में शामिल होने से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि इस बैठक के दौरान उनकी रूस और चीन के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की कोई योजना नहीं है.
ब्लिंकन ने कहा कि रूस दरअसल यूक्रेन युद्ध को खत्म करने को लेकर गंभीर नहीं है. ऐसे में वह G-20 की बैठक में वह रूस और चीन के विदेश मंत्रियों से मुलाकात नहीं करेंगे.
उन्होंने नई दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले ताशकंद में कहा कि मेरी G-20 बैठक में रूस या चीन में से किसी भी देश के विदेश मंत्री से मुलाकात की कोई योजना नहीं है.
उन्होंने कहा कि अगर रूस और राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए वास्तविक रूप से वार्ता की मेज पर लौटना चाहते हैं तो उन्हें इस दिशा में ईमानदारी से काम करना होगा. लेकिन इसके आसार लगभग ना के बराबर हैं.
बता दें कि पिछले साल जुलाई में बाली में हुए G-20 बैठक के बाद से अमेरिका और रूस के विदेश मंत्री आमने-सामने नहीं हुए हैं. इस बैठक में भी रूसी विदेश मंत्री लावरोव बैठक से बाहर चले गए थे. दोनों रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला करने से कुछ हफ्ते पहले आखिरी बार जनवरी 2022 में व्यक्तिगत रूप से मिले थे. तब से दोनों विदेश मंत्रियों ने फोन पर तो बात की है, लेकिन अन्य मुद्दों के बारे में और युद्ध के बारे में नहीं.
लावरोव और ब्लिंकन की पिछली बार जनवरी 2022 में व्यक्तिगत तौर पर जिनेवा में मुलाकात हुई थी. उस समय अमेरिका ने उन्हें यूक्रेन हमले को लेकर चेताया था. लेकिन जब यह स्पष्ट हो गया कि रूस, यूक्रेन पर हमला करने की तैयारी कर चुका है तो उसके बाद ब्लिंकन ने लावरोव से मुलाकात को लेकर दूरी बनानी शुरू कर दी.
मालूम हो कि यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिका के रूस के साथ संबंध काफी खराब हो चुके हैं. वहीं, अमेरिकी आसमान में रूस के जासूसी गुब्बारे को लेकर बीजिंग के साथ भी संबंधों में खटास बनी हुई हैं.