कोरियाई म्यूजिक स्टार और रैप गायक साइ के वीडियो गंगनम स्टाइल ने दुनिया भर में तहलका तो मचाया ही है, उसने यूट्यूब पर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है और अब तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो हो गया है.
साइ के वीडियो गंगनम स्टाइल को शुक्रवार की रात तक दो अरब से ज्यादा लोग देख चुके थे. यह दुनिया में पहला वीडियो है जिसे दो अरब लोगों ने देखा है.इस कलाकार के नाम एक और रिकॉर्ड है और वह कि उसके वीडियो को एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने इसे देखा. गंगनम के बाद बने जेंटलमैन वीडियो को एक दिन में 3 करोड़ 80 लाख लोगों ने देखा.
गंगनम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी वीडियो उसके नजदीक नहीं फटक सकता है. अमेरिकी कलाकार जस्टिन बीबर की "बेबी" ही एकमात्र वीडियो है जिसे एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा है. तीसरे नंबर पर है क्यूट किड का वीडियो चार्ली बिट माई फिंगर है जिसे 71 करोड़ 10 लाख लोगों ने देखा है.
यूट्यूब साइट के टॉप 15 वीडियो में साइ के तीन वीडियो हैं और इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगता है. साइ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगता है कि दुनिया भर के बड़े-बड़े आयोजनों में उन्हें बुलाया जाता है, यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार में भी उन्हें बुलाया गया था.