scorecardresearch
 

गंगनम स्टाइल ने रचा इतिहास, दो अरब लोगों ने यूट्यूब पर देखा

कोरियाई म्यूजिक स्टार और रैप गायक साइ के वीडियो गंगनम स्टाइल ने दुनिया भर में तहलका तो मचाया ही है, उसने यूट्यूब पर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है और अब तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो हो गया है.

Advertisement
X
गंगनम स्‍टाइल
गंगनम स्‍टाइल

कोरियाई म्यूजिक स्टार और रैप गायक साइ के वीडियो गंगनम स्टाइल ने दुनिया भर में तहलका तो मचाया ही है, उसने यूट्यूब पर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है और अब तक सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो हो गया है.

Advertisement

साइ के वीडियो गंगनम स्टाइल को शुक्रवार की रात तक दो अरब से ज्यादा लोग देख चुके थे. यह दुनिया में पहला वीडियो है जिसे दो अरब लोगों ने देखा है.इस कलाकार के नाम एक और रिकॉर्ड है और वह कि उसके वीडियो को एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने इसे देखा. गंगनम के बाद बने जेंटलमैन वीडियो को एक दिन में 3 करोड़ 80 लाख लोगों ने देखा.

गंगनम की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी वीडियो उसके नजदीक नहीं फटक सकता है. अमेरिकी कलाकार जस्टिन बीबर की "बेबी" ही एकमात्र वीडियो है जिसे एक अरब से ज्यादा लोगों ने देखा है. तीसरे नंबर पर है क्यूट किड का वीडियो चार्ली बिट माई फिंगर है जिसे 71 करोड़ 10 लाख लोगों ने देखा है.

Advertisement

यूट्यूब साइट के टॉप 15 वीडियो में साइ के तीन वीडियो हैं और इससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगता है. साइ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगता है कि दुनिया भर के बड़े-बड़े आयोजनों में उन्हें बुलाया जाता है, यहां तक कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार में भी उन्हें बुलाया गया था.

Advertisement
Advertisement