अपनी अद्भुत रचनाओं से जुनून, अंधविश्वास, हिंसा और सामाजिक असमानता का अनोखा तानाबाना बुनने वाले साहित्य के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित महान लेखक गैब्रियल गार्सिया मारकेज इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं.
मैक्सिको सिटी में मारकेज ने अपने घर में अंतिम सांस ली. वह 87 वर्ष के थे. 17वीं सदी में मिग्यूएल दा कारवांतेस के बाद स्पैनिश भाषा के सर्वाधिक लोकप्रिय लेखक माने जाने वाले और कोलंबिया में पैदा हुए गार्सिया मारकेज ने विश्व साहित्य में वह दर्जा हासिल किया जो मार्क ट्विन और चार्ल्स डिकन्स को हासिल है.
उनकी रचनाओं का जादू इस कदर मायावी था कि लातिन अमेरिका के बाहर भी उनके मुरीद उससे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके. उनकी विश्व प्रसिद्ध रचनाओं में क्रॉनिकल्स ऑफ ए डैथ फोरटोल्ड, लव इन दी टाइम ऑफ कोलरा और ऑटम ऑफ दी पैट्रिआर्क शामिल हैं. जिन्होंने बाइबिल को छोड़कर स्पैनिश भाषा की किसी रचना की बिक्री के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.