scorecardresearch
 

इजराइल पहुंचे अडानी ने की इस पोर्ट की डील, कहा- भूमध्य सागर में माल ढुलाई के लिए साबित होगा गेम चेंजर

भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी इजराइल की यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. इस दौरान नेतन्याहू ने पोर्ट ऑफ हाइफा को अडानी समूह को सौंप दिया है. इस डील के बाद अडानी ने कहा कि अब्राहम समझौता भूमध्य सागर के लॉजिस्टिक्स के लिए गेम चेंजर साबित होगा.

Advertisement
X
गौतम अडानी ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की (फोटो- Gautam Adani twitter)
गौतम अडानी ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की (फोटो- Gautam Adani twitter)

अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) के बाद मचे बवाल के बीच भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani Wealth) इजराइल की यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्होंने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की. वहीं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पोर्ट ऑफ हाइफा को अडानी समूह को सौंप दिया है. नेतन्याहू ने इस सौदे को बड़ा मील का पत्थर बताया है.

Advertisement

इस मुलाकात के बाद अडानी ने ट्वीट कर कहा कि बेंजामिन नेतन्याहू से मि्लने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि अब्राहम समझौता भूमध्य सागर के लॉजिस्टिक्स के लिए गेम चेंजर साबित होगा. साथ ही कहा कि अडानी गैडोट हाइफ़ा पोर्ट को सएक लैंडमार्क में बदलने के लिए तैयार है.

वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हाइफा बंदरगाह के सौदे को लेकर कहा कि इससे दोनों देशों के बीच संपर्क में सुधार होगा. हाइफा का बंदरगाह शिपिंग कंटेनरों के मामले में इज़राइल में दूसरा सबसे बड़ा पोर्ट है. नेतन्याहू ने पोर्ट बुक पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है. उन्होंने कहा कि प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बहादुर भारतीय सैनिकों ने हाइफ़ा शहर को आजाद कराने में मदद की थी. 

Advertisement

प्रधान मंत्री नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने अपने अच्छे दोस्त औऱ भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ दोनों देशों के बीच कनेक्टिविटी, परिवहन जैसे हवाई मार्गों और समुद्री मार्गों के बारे में गहन चर्चा की है. इसकी बदौलत आज यह सब मुमकिन हो सका है. उन्होंने कहा कि आज जो हो रहा है उसका ऐतिहासिक महत्व है क्योंकि हम जो देखते हैं वह शांति के लिए बड़ा कदम है. 

नेतन्याहू ने कहा कि हाइफा पोर्ट सामानों की आवाजाही का बड़ा केंद्र बन जाएगा. उन्होंने कहा कि वास्तव में यह बहुत अच्छा निवेश है. वहीं, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) और इज़राइल के गैडोट ग्रुप के एक कंसोर्टियम ने पिछले साल जुलाई में 1.18 बिलियन अमेरिकी डॉलर का हाइफा पोर्ट के प्राइवेटाइजेशन  के लिए टेंडर हासिल किया था. 

इस ग्रुप ने इस साल 11 जनवरी को खरीद की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, जिसके बाद बंदरगाह पर विकास का काम जोरों पर चल रहा है. कंसोर्टियम में भारतीय साझेदार की 70 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि इसके इजरायली साझेदार गैडोट के पास 30 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

वहीं, गौतम अडानी ने कहा कि आज का अवसर पिछले 6 वर्षों में की गई कड़ी मेहनत का परिणाम है. इन वर्षों में हमने कई महत्वपूर्ण साझेदारियां की हैं, जिनमें एलबिट सिस्टम्स, इज़राइल वेपन सिस्टम्स और इज़राइल इनोवेशन अथॉरिटी शामिल हैं. इज़राइल का लचीलापन इस दुनिया का सबसे लचीला राष्ट्र बनाता है. क्योंकि हम सभी के सामने इस बात के भी प्रमाण हैं कि इस देश ने कैसे विकास किया. इज़राइल ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सभी बाधाओं को पार करने की अपनी क्षमता को साबित किया है. उन्होंने कहा कि अनेक क्षेत्रों में इनोवेशन करने की इजराइल की गति मुझे चकित करती है. हम ये सोचते हैं कि इनोवेशन को लेकर हम आपसे कैसे सीख सकते हैं. 

Advertisement

अडानी ने कहा कि मेरे लिए इस बात पर चिंतन करना एक भावुक क्षण था कि अब हम जिस पोर्ट पर काम करेंगे, वह उसी शहर का हिस्सा है,  जहां हमारे दोनों देशों के सैनिक इसकी स्वतंत्रता के लिए कंधे से कंधा मिलाकर लड़े थे.

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement