scorecardresearch
 

इंग्लैंड: 15 हजार समलैंगिक जोड़ों ने रचाई शादी

इंग्लैंड और वेल्स में पिछले वर्ष समलैंगिक संबंधों और विवाह को मंजूरी देने वाला नया कानून पारित होने के बाद से 7,300 समलैंगिक जोड़ों ने विवाह रचाया है.

Advertisement
X
इंग्लैंड: 15 हजार समलैंगिक जोड़ों ने रचाई शादी
इंग्लैंड: 15 हजार समलैंगिक जोड़ों ने रचाई शादी

इंग्लैंड और वेल्स में पिछले वर्ष समलैंगिक संबंधों और विवाह को मंजूरी देने वाला नया कानून पारित होने के बाद से 7,300 समलैंगिक जोड़ों ने विवाह रचाया है.

Advertisement

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (ओएनएस) द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों से यह जानकारी सामने आई. इसी अवधि में 7,732 अन्य समलैंगिक जोड़ों ने 'सिविल पार्टनर' के अपने कानूनी संबंध को विवाह में तब्दील करवा लिया. दोनों आंकड़ों को मिलाकर देखा जाए तो इंग्लैंड और वेल्स में 30,000 महिला एवं पुरुष समलैंगिक विवाह से बंधे हुए हैं.

ओएनएस के अनुसार जब से समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिली है 'सिविल पार्टनर' का विकल्प चुनने वाले लोगों की संख्या में 70 फीसदी की कमी आई है. इंग्लैंड में 'सिविल पार्टनर' के तहत साथ रहने वाले जोड़ों को पति-पत्नी जैसे ही अधिकार दिए जाते हैं, लेकिन इसे विवाह से कमतर संबंध के रूप में देखा जाता है.

ब्रिटेन में समलैंगिक विवाह को पिछले वर्ष 29 मार्च को कानूनी मान्यता दी गई और उसी दिन बड़ी संख्या में समलैंगिक जोड़ों ने शादियां रचाई थीं.

Advertisement

ओएनएस के आंकड़ों को मुताबिक, समलैंगिक संबंध रखने के मामले में महिलाएं पुरुषों से आगे हैं. समलैंगिक विवाह करने वालों में 55 फीसदी महिलाएं हैं, जबकि पुरुष समलैंगिक जोड़ों का प्रतिशत 45 है. समलैंगिक विवाह करने वाली महिलाओं की औसत आयु जहां 37 वर्ष है, वहीं समलैंगिक संबंधों में जुड़ने वाले पुरुषों की औसत आयु 40 वर्ष है.

ओएनएस के अनुसार, समलैंगिक विवाह के लिए अगस्त का महीना सर्वाधिक प्रचलित है. अगस्त के महीने में औसतन प्रत्येक दिन 27 समलैंगिक जोड़ों ने विवाह किया.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement