पाकिस्तान से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है. जिसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सामने गायत्री मंत्र का पाठ किया गया. दरअसल ये वीडियो कराची में होली के मौके पर आयोजित एक समारोह का है. जहां नवाज़ शरीफ बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे थे. इस दौरान गायिका नरोदा मालिनी ने गायत्री मंत्र का पाठ किया. कराची में होली के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शरीफ ने अपने संबोधन की शुरुआत ‘हैप्पी होली’ कहकर की.
Must watch in case you haven't yet. This is Gayatri Mantra recitation in a Holi function in Pakistan in the presence of PM Nawaz Sharif. pic.twitter.com/nrLav2uwcX
— Gaurav Singhal 🇮🇳 (@allaboutgaurav) March 17, 2017
नवाज शरीफ ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा- ' बतौर प्रधानमंत्री सभी धर्मों के लोगों की सेवा करना मेरा फर्ज है. अल्लाह किसी शासक से ये नहीं पूछेगा कि उसने किसी एक मजहब के लोगों के लिए क्या किया? वो मुझ जैसे लोगों से पूछेगा कि उसकी कायनात को हमने कैसे बेहतर बनाया ? पाकिस्तान इसलिए नहीं बनाया गया था कि एक धर्म बाकी दूसरे धर्मों पर हावी हो. धर्म किसी से भी जबर्दस्ती नहीं करता और इस्लाम में जबरन धर्मांतरण अपराध है.'