
गाजा पट्टी में बंधकों की रिहाई के लिए युद्धविराम लागू होने के बाद तीन इजरायली बंधक - रोमी गोनन, एमिली डामारी और डोरोन स्टीनब्रेखर - को हमास ने रिहा कर दिया है. हमास ने इन तीनों बंधकों को इजरायली संस्था रेड क्रॉस के हवाले कर दिया है. हमास की तरफ से भी इसकी पुष्टि कर दी गई है. बंधकों की रिहाई के बाद एक बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, "आज गाजा में बंदूकें शांत हो गई हैं."
तस्वीरों में इजरायली बंधक रोमी गोनन, एमिली डामारी और डोरोन स्टीनब्रेखर को बिना किसी मदद के चलते हुए देखा जा सकता है. हमास की तरफ से भी पुष्टि की गई है कि आधिकारिक रूप से तीन महिला बंधकों को पश्चिमी गाजा सिटी में अल-सराया स्क्वायर पर रेड क्रॉस को सौंप दिया गया. यह तब हुआ जब रेड क्रॉस के एक सदस्य ने हमास फाइटर्स से मुलाकात की और वे बंधकों के स्वास्थ्य के बारे में सुनिश्चित हो गए.
यह भी पढ़ें: 46000 मौतें, हजारों ने गंवाए हाथ-पैर... इजरायल-हमास जंग में कितना बर्बाद हुआ गाजा?
'आज गाजा में बंदूकें शांत हो गई हैं' - बाइडेन
इजरायली बंधक रिहा किए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान में कहा, "गाजा युद्ध विराम समझौता सफल हो गया है. सैकड़ों सहायता ट्रक गाजा में प्रवेश कर रहे हैं. इतने दर्द और विनाश के बाद, आज गाजा में बंदूकें शांत हो गई हैं. हम मध्य पूर्व में बड़े युद्ध के बिना यहां पहुंचे हैं, जिसकी कई लोगों ने भविष्यवाणी की थी. अब गाजा समझौते को लागू करने की जिम्मेदारी ट्रंप प्रशासन पर है. हमास के फिर से संगठित होने की कोई चिंता नहीं है.
तीन बंधकों के बदले रिहा किए जाएंगे 90 फिलिस्तीनी
इस रिहाई के बदले, 90 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ने की योजना बनाई गई है. इन कैदियों में 69 महिलाएं शामिल हैं. सबसे कम उम्र का कैदी मात्र 15 वर्ष का महमूद अलीवत है. रिहा किए जाने वालों में पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन (पीएफ़एलपी) की 62 वर्षीय प्रमुख सदस्य खालिदा जार्रार भी शामिल हैं, जिन्हें इजरायल की गैर-हिंसात्मक राजनीतिक विरोध पर कार्रवाई का हिस्सा मानकर बार-बार गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें: 15 महीने तक चली जंग, गाजा में 46 हजार से ज्यादा मौतें, सैकड़ों लोग बेघर... पढ़ें- इजरायल-हमास वॉर की पूरी टाइमलाइन
इजरायली जेल से रिहा होने वालों में ये नाम भी शामिल
पूर्व हमास नेता सालेह अरोरी की बहन दलाल खासिब को भी रिहा किया जाएगा. जनवरी 2024 में एक इजरायली हमले में दक्षिणी बेयरुत में उनके भाई को मारा गया था. 68 वर्षीय अबला अब्दलरसूल, जो 2001 में इजरायल के पर्यटन मंत्री रहवम जेईवी की हत्या के आदेश देने वाले और 30 साल की सजा काट रहे पीएफ़एलपी नेता अहमद सादात की पत्नी हैं, जिन्हें रिहा किया जाना है.