scorecardresearch
 

गाजा में मरने वालों की संख्या 1,300 के पार, UN का स्कूल बना निशाना

चार घंटे के मानवीय संघषर्विराम के लिए इस्राइल के सहमत होने के बावजूद गाजा में इस्राइली बलों और हमास के बीच भीषण लड़ाई में बुधवार को कम से कम 92 फलस्तीनी मारे गए. इनमें 20 लोग संयुक्त राष्ट्र संचालित एक स्कूल में मारे गए. इसके साथ ही इस लड़ाई में मरने वालों का आंकड़ा 1,323 तक पहुंच गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चार घंटे के मानवीय संघषर्विराम के लिए इस्राइल के सहमत होने के बावजूद गाजा में इस्राइली बलों और हमास के बीच भीषण लड़ाई में बुधवार को कम से कम 92 फलस्तीनी मारे गए. इनमें 20 लोग संयुक्त राष्ट्र संचालित एक स्कूल में मारे गए. इसके साथ ही इस लड़ाई में मरने वालों का आंकड़ा 1,323 तक पहुंच गया है.

Advertisement

इस्राइल रातभर आसमान, जमीन और समुद्र से गाजा पर गोलाबारी करता रहा. दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक भीड़भाड़ वाले शॉपिंग मॉल में इस्राइल के ताजा हवाई हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए. सबसे भीषण हमला बुधवार की सुबह हुआ जब दो गोले संयुक्त राष्ट्र संचालित एक स्कूल में आकर गिरे जहां इस्राइली बलों की चेतावनी के बाद अपने घर छोड़कर भागे बहुत से फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी.

इस घटना में कम से कम 20 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए. स्थानीय निवासी अबू अली ने बताया, ‘जबालिया में अबू हुसैन स्कूल में गोला गिरा जहां हाल में विस्थापित सैकड़ों फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी.’

गाजा के अधिकारयों ने बताया कि बुधवार को इस्राइल के हमलों में कम से कम 92 फलस्तीनी मारे गए और 260 से अधिक घायल हो गए. उन्होंने कहा कि 8 जुलाई को इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष भड़कने से लेकर गाजा में अब तक 1,323 लोग मारे जा चुके हैं और 7,350 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement