scorecardresearch
 

'गाजा बिक्री के लिए नहीं...', स्कॉटलैंड में ट्रंप के गोल्फ रिसॉर्ट पर फिलिस्तीन समर्थकों का हमला

स्कॉटलैंड में फिलिस्तीन समर्थकों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति में तोड़फोड़ की है और दीवारों पर फ्री गाजा के नारे लिखे हैं. ये नारे लाल रंग के पेंट से लिखे गए हैं. फिलिस्तीन समर्थकों ने रातभर ट्रंप के टर्नबेरी गोल्फ कोर्स और होटल को निशाना बनाया.

Advertisement
X
फिलिस्तीन समर्थकों ने स्कॉटलैंड में ट्रंप के रिसॉर्ट पर हमला किया और नारे लिखे.
फिलिस्तीन समर्थकों ने स्कॉटलैंड में ट्रंप के रिसॉर्ट पर हमला किया और नारे लिखे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्कॉटलैंड में स्थित टर्नबेरी गोल्फ रिसॉर्ट में फिलिस्तीन समर्थकों ने बवाल काटा है. मौके पर तोड़फोड़ की और दीवारों पर 'फ्री गाजा', 'गाजा बिक्री के लिए नहीं है' के नारे लिखे हैं. घटना शनिवार की है. फिलिस्तीन समर्थकों ने गाजा को कब्जे में लेने के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है. एक संगठन ने इस पूरे घटनाक्रम की जिम्मेदारी ली है. स्कॉटलैंड पुलिस ने कहा कि वो मामले में जांच कर रहे हैं.

Advertisement

स्थानीय मीडिया ने शनिवार को दीवारों पर लाल रंग से लिखे गए नारे दिखाए. इन दीवारों पर 'फ्री गाजा' और 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लिखे थे और ट्रंप के खिलाफ अपमानजनक बातें भी लिखी थीं. एक जगह लिखा था- 'गाजा बिक्री के लिए नहीं है.'

'गाजा के साथ यह व्यवहार स्वीकार नहीं'

फिलिस्तीन एक्शन ग्रुप नाम के संगठन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, हमने ही यह क्षति की है. हम डोनाल्ड ट्रंप के गाजा के साथ इस तरह के व्यवहार को अस्वीकार करते हैं. ट्रंप गाजा को अपनी संपत्ति मानने का प्रयास कर रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि उनकी अपनी संपत्ति भी हमारी पहुंच में है.

Trump

क्यों नाराज हैं फिलिस्तीन समर्थक?

दरअसल, पिछले महीने ट्रंप ने अप्रत्याशित रूप से यह ऐलान कर दिया था कि संयुक्त राज्य अमेरिका गाजा पर कब्जा करेगा. वहां की 2 मिलियन से ज्यादा फिलिस्तीनी आबादी को पुनर्स्थापित करेगा और उसे मध्य पूर्व के रिवेरा यानी पुनर्निर्माण के रूप में विकसित करेगा.

Advertisement

वहीं, इस मामले में स्कॉटलैंड पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, शनिवार, 8 मार्च, 2025 को करीब 4.40 बजे हमें गोल्फ कोर्स और मेडेंस रोड टर्नबेरी पर एक कैंपस में हुए नुकसान की सूचना मिली. मामले में जांच चल रही है.

इससे पहले शनिवार को ही एक व्यक्ति फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए लंदन के पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर के बिग बेन टॉवर पर चढ़ गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement