scorecardresearch
 

ब्रिटेन में गाजा संकट को लेकर प्रदर्शन

ब्रिटेन में हजारों लोग सड़कों पर उतरे और गाजा में जारी हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया.

Advertisement
X

ब्रिटेन में हजारों लोग सड़कों पर उतरे और गाजा में जारी हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टॉप द वार कोअलिशन ने गाजा में जारी हिंसा को समाप्त करने के लिए लंदन, एडिनबर्ग, पोर्ट्समाउथ और ब्रिटेन के अन्य इलाकों में संघर्ष विरोधी रैली और प्रदर्शन किया.

Advertisement

लंदन में शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारी पोर्टलैंड प्लेस स्थित बीबीसी मुख्यालय के पास इकट्ठा हुए और अमेरिकी दूतावास तक मार्च किया.

प्रदर्शनकारी हाथों में संघर्ष विरोधी बैनर और तख्तियां लिए हुए थे और 'फिलिस्तान को मुक्त करो', 'गाजा संकट खत्म करो', 'हत्याओं पर रोक लगाओ' तथा 'आज हम सब फिलिस्तीनी हैं' के नारे लगा रहे थे.

इजरायल और हमास नेतृत्व वाले आतंकवादियों के बीच मिस्र की मध्यस्थता में 72 घंटे का संघर्ष विराम शुक्रवार को बिना किसी समझौते के समाप्त हो गया. संघर्ष में मारे जाने वाले फिलिस्तीनियों की संख्या बढ़कर 1,922 हो गई है, जिसमें 1,407 नागरिक हैं, जबकि 9,500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement