scorecardresearch
 

PLA अधिकारियों का शिकार होने से बचे वेई फेंघे! लंबे समय से गायब चीन के पूर्व रक्षा मंत्री आए सामने

पीएलए की रॉकेट फोर्स का नेतृत्व करने वाले वेई पिछले साल अक्टूबर में चीन के पूर्व रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू को अचानक रक्षा मंत्री के पद से बर्खास्त किए जाने के बाद से गायब हो गए थे. वेई की तरह ली ने भी अपना ज्यादातर करियर पीएलए की रॉकेट विंग में बिताया था.

Advertisement
X
चीन के पूर्व रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंघे
चीन के पूर्व रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंघे

लंबे समय तक जनता के बीच से गायब रहे चीन के पूर्व रक्षा मंत्री जनरल वेई फेंघे हाल ही में एक वरिष्ठ चीनी नेता को श्रद्धांजलि देते नजर आए, जिसके बाद से उन्हें लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. सोमवार को वेई फेंघे को काफी लंबे समय बाद देखा गया जिससे पता चलता है कि वह राजनीतिक रूप से सुरक्षित थे. एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को इसकी जानकारी दी गई.

Advertisement

श्रद्धांजलि देते दिखे वेई फेंघे

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक कार्यक्रम में वेई फेंघे एक दिवंगत चीनी नेता को श्रद्धांजलि देते नजर आए जिससे पता चलता है कि वह राजनीतिक रूप से सुरक्षित थे. वेई 81 साल के ओयुनकेमाग के अंतिम संस्कार में पुष्पांजलि देते देखे गए. ओयुनकेमाग ने 2008 से 2013 तक नेशनल पीपुल्स कांग्रेस स्टैंडिंग कमेटी के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया था.

पिछले साल अचानक हो गए थे गायब

पीएलए की रॉकेट फोर्स का नेतृत्व करने वाले वेई पिछले साल अक्टूबर में चीन के पूर्व रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू को अचानक रक्षा मंत्री के पद से बर्खास्त किए जाने के बाद से गायब हो गए थे. वेई की तरह ली ने भी अपना ज्यादातर करियर पीएलए की रॉकेट विंग में बिताया था.  

Advertisement

शीर्ष अधिकारियों का शिकार होने से बचे

रिपोर्ट के अनुसार वेई के फिर से नजर आने से संकेत मिलता है कि वह पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के शीर्ष अधिकारियों का शिकार होने से बच गए हैं. पिछले साल ऑफिशियल नेशनल डे रिसेप्शन में वेई की अनुपस्थिति पहला संकेत थी कि वह किसी मुसीबत में हो सकते हैं. उन्हें लगभग 130 रिटायर्ड वरिष्ठ अधिकारियों की सूची में भी शामिल नहीं किया गया था जिन्हें फरवरी में कम्युनिस्ट पार्टी नेतृत्व की ओर से लूनर न्यू ईयर की शुभकामनाएं दी गई थीं.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement