scorecardresearch
 

पाकिस्तान में 2 महीने बाद आम चुनाव, बिलावल PM तो जरदारी होंगे राष्ट्रपति कैंडिडेट

पीपीपी के सूचना सचिव फैसल करीम कुंडी ने कहा कि बिलावल भुट्टो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और हमारी इच्छा होगी कि हम 2008 को फिर से दोहराएं और आसिफ जरदारी को राष्ट्रपति बनाएं. 68 वर्षीय जरदारी 2008 में हुए चुनावों के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे.

Advertisement
X
बिलावल भुट्टो (फाइल फोटो)
बिलावल भुट्टो (फाइल फोटो)

पाकिस्तान  में अगले साल आम चुनाव होने हैं. इसे लेकर पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने ऐलान किया है कि पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. उनके पिता आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे.

Advertisement

यह घोषणा तब हुई है, जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी (PML-N) ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि पार्टी प्रमुख और तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ PM पद के लिए उम्मीदवार होंगे.

पीपीपी के सूचना सचिव फैसल करीम कुंडी ने कहा कि बिलावल भुट्टो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और हमारी इच्छा होगी कि हम 2008 को फिर से दोहराएं और आसिफ जरदारी को राष्ट्रपति बनाएं. 68 वर्षीय जरदारी 2008 में हुए चुनावों के बाद पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे वह 2013 तक इस पद पर रहे थे. जबकि 35 वर्षीय बिलावल भुट्टो अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक विदेश मंत्री के पद पर रहे थे. करीम कुंडी ने कहा कि चुनाव 8 फरवरी से आगे नहीं बढ़ने चाहिए. साथ ही कहा कि पीपीपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Advertisement

पिछले दिनों पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा था कि देश का अगला प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा. माना जा रहा था कि ऐसा कहकर उन्होंने नवाज शरीफ पर निशाना साधा था, जो लाहौर के रहने वाले हैं. पाकिस्तान में चुनाव से पहले समीकरण तेजी से बदल रहे हैं. बिलावल ने एक तरफ संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी अगले साल अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उनकी पार्टी पीपीपी को चुनाव में जीत हासिल करने के लिए किसी और की मदद लेने की जरूरत नहीं है. 

बता दें कि पाकिस्तान एक बहुदलीय संसदीय लोकतंत्र है. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का चुनाव किसी पार्टी द्वारा जीती गई सीटों की संख्या के आधार पर अप्रत्यक्ष होता है. प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति का नामांकन मतदाताओं को यह जानने में मदद करता है कि कौन पीएम और राष्ट्रपति पद की रेस में है.

Live TV

Advertisement
Advertisement