पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने अपने सीक्रेट सर्विस एजेंट के बीमार बच्चे के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया है.
बुश के प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश ने केनेबंकपोर्ट के घर में अपने सारे बाल कटवा दिया. दरअसल, जब बुश ने अपने सीक्रेट सर्विस एजेंट के सदस्यों का मुंडा हुआ सिर देखा और उनसे कारण पूछा तो पता चला कि एक सदस्य के दो साल के बच्चे को ल्यूकेमिया की बीमारी है और इलाज के दौरान उनके सिर के बाल झड़ गए हैं. यह सुनकर बुश ने भी अपना सपोर्ट देने के लिए सिर मुंडवा लिया. बच्चे का नाम पैट्रिक है और पैट्रिक के इलाज के खर्चों के लिए एक वेबसाइट भी तैयार की गई है.
60 साल पहले जॉर्ज बुश और उनकी पत्नी बारबरा बुश का चार साल का बेटा रॉबिन 60 साल पहले ल्युकेमिया के चलते मारा गया था.