अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच. डब्लू. बुश की हालत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें एंबुलेंस से स्थानीय अस्पताल ले जाना पड़ा, जहां डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं.
बुश के प्रवक्ता मैक्गार्थ ने बताया कि मंगलवार की शाम को सीनियर बुश की हालत बिगड़ने के बाद उन्हें एंबुलेंस से ह्यूस्टन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं. 90 वर्षीय बुश को सांस की तकलीफ है और अभी उन पर नज़र रखा जाएगी.
बुश अब चल-फिर नहीं पाते हैं और व्हील चेयर से काम चलाते हैं. उन्हें आखिरी बार बेटे जॉर्ज डब्लू बुश के साथ नवंबर में टेक्सस में देखा गया था. पिछले साल जून में बुश ने अपना 90वां जन्मदिन अपने घर में पैराशूट जंपिंग करके मनाया था.
इनपुट एजेंसी