scorecardresearch
 

सीनियर बुश की हालत में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर लौट आए हैं. एक सप्ताह पहले 90 साल के बुश को सांस संबंधी परेशानियों को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
X
फाइल फोटोः जॉर्ज बुश
फाइल फोटोः जॉर्ज बुश

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह घर लौट आए हैं. एक सप्ताह पहले 90 साल के बुश को सांस संबंधी परेशानियों को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

सीनियर बुश के प्रवक्ता जिम मैकग्रॉ ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ‘राष्ट्रपति बुश को ह्यूस्टन मेथोडिस्ट हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. उन्होंने कहा, अब वह घर पर आराम कर रहे हैं तथा बेहतरीन देखभाल के लिए चिकित्सकों और नर्सों के आभारी हैं.’

इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘बुश अब सामान्य तरीके से सांस ले रहे हैं तथा कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन घर लौटने को लेकर चिकित्सकों की मंजूरी मिलने तक वह अस्पताल में रहेंगे.’

बुश और उनकी पत्नी की ओर से बयान में शुभकामना एवं प्रार्थना के लिए सभी लोगों को धन्यवाद किया गया है.

- इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement