scorecardresearch
 

जॉर्ज डब्ल्यू बुश की पेंटिंग्स की लगेगी प्रदर्शनी

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की बनाई पेंटिंग्स का संग्रह इसी साल अप्रैल में प्रदर्शित होने जा रहा है, जिसमें उनके जीवन के विविध पहलुओं की झलक मिलेगी.

Advertisement
X
जॉर्ज डब्ल्यू बुश
जॉर्ज डब्ल्यू बुश

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश की बनाई पेंटिंग्स का संग्रह इसी साल अप्रैल में प्रदर्शित होने जा रहा है, जिसमें उनके जीवन के विविध पहलुओं की झलक मिलेगी.

Advertisement

डलास में बुश की प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी में अप्रैल में यह प्रदर्शनी आयोजित होगी. इसका शीर्षक द आर्ट ऑफ लीडरशिप: ए प्रेसीडेन्ट्स पर्सनल डिप्लोमेसी होगा. इसमें बुश की बनाई हुई दो दर्जन से अधिक पेंटिंग्स होंगी. लाइब्रेरी से जारी एक बयान में कहा गया है यह प्रदर्शनी अंतरराष्ट्रीय नीति को दिशा देने और विदेशों में अमेरिकी हितों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति के विश्व नेताओं के साथ संबंधों को दर्शाएगी.

बयान के अनुसार इन पेंटिंग्स के साथ कलाकृतियां, फोटोग्राफ्स और कुछ निजी सामान भी प्रदर्शित किया जाएगा ताकि विश्व मंच पर बनाए गए संबंधों की व्यापक जानकारी मिल सके. गौरतलब है कि बुश ने राष्ट्रपति के पद पर दो कार्यकाल पूरे किए. उनके कार्यकाल के दौरान देश में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकवादी हमले और युद्धों ने उन्हें देश में और देश से बाहर अलोकप्रिय बना दिया था. वर्ष 2009 में व्हाइट हाउस से जाने के बाद बुश कभीकभार ही चर्चा में आए.

Advertisement
Advertisement