सीरिया से लौटने के कई महीने बाद 24 वर्षीय एक जर्मन नागरिक को सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के जिहादियों के साथ जुड़ने के शक में गिरफ्तार किया गया है. जर्मन सरकारी वकीलों ने शनिवार को एक बयान में कहा कि संदिग्ध व्यक्ति कथित तौर पर अक्टूबर 2013 में सीरिया में पहुंचा था और वह नवंबर में घर लौटने तक समूह का सदस्य था.
रविवार को उसे न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाना है, लेकिन उसे किसी हमले में शामिल होने का आरोपी नहीं बनाया गया है. वकीलों ने इस बात पर भी जोर दिया है कि इस हफ्ते फ्रांस में चार्ली हेब्दो नामक पत्रिका पर हुए घातक हमले से भी उसका कोई संबंध नहीं है.
अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने इस व्यक्ति के उत्तर-पश्चिमी जर्मनी के दिनस्लाकेन स्थित मकान में तलाशी ली. बहरहाल, उन्होंने इससे ज्यादा कुछ नहीं बताया. जर्मन अधिकारियों के आकलन के अनुसार, उनके लगभग 550 नागरिक सीरिया और इराक गए हैं, ताकि इस्लामिक स्टेट के साथ मिलकर लड़ा जा सके. इससे उन लोगों के वापस आने पर देश के भीतर हमलों को लेकर डर बढ़ रहा है.
- इनपुट भाषा से