scorecardresearch
 

पोर्न स्टार को दिल दे बैठे यहां के शादीशुदा सांसद, पत्नी ने कही ये बात

सांसद अब प्रेमिका के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की चर्चा हो रही है. उन्होंने प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया. उनकी पत्नी भी सांसद हैं. पत्नी ने कहा है कि अब वह राजनीति छोड़ने जा रही हैं.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड के साथ जर्मन सांसद Hagen Reinhold
गर्लफ्रेंड के साथ जर्मन सांसद Hagen Reinhold

44 साल के एक जर्मन सांसद ने प्रेमिका के लिए अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया. उनकी पत्नी भी सांसद हैं. वह अब प्रेमिका के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके इस कदम की चर्चा हो रही है. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद का नाम हेगन रेनहोल्ड है. वह जर्मनी की फ्री डेमोक्रेटिक पार्टी (FDP) के सांसद हैं. FDP जर्मनी के सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा है. हेगन 2017 से संसद सदस्य हैं.

उनकी 51 साल की पत्नी कैरोलिन प्रीस्लर भी FDP से सांसद हैं. कैरोलिन और हेगन पिछले 16 साल से पति-पत्नी के तौर पर साथ रह रहे हैं. कपल के तीन बच्चे भी हैं. 

कौन हैं सांसद हेगन की नई प्रेमिका? 

बता दें कि हेगन रेनहोल्ड की नई प्रेमिका का नाम एनीना सेमेलहाक है. एनीना 43 साल की हैं. वह एडल्ट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने कुछ समय पहले 65 साल के एक करोड़पति शख्स से शादी कर सुर्खियां बटोरी थीं. अभी वह अपनी खुद की रियल एस्टेट एजेंसी चलाती हैं. 

Hagen Reinhold With Annina Ucatis

डेली मेल के अनुसार, एनीना और हेगन की मुलाकात महिलाओं के लिए आयोजित एक सरकारी मेंटरशिप सत्र में हुई थी. इसी के बाद दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और हाल ही में उन्होंने साथ रहने का ऐलान कर दिया. 

Advertisement
हेगन की सांसद पत्नी Karoline Preisler

बताया जा रहा है कि एनीना अगले साल स्थानीय चुनावों में FDP की तरफ से चुनाव भी लड़ सकती हैं. फुल टाइम राजनीति के लिए वह एडल्ट इंडस्ट्री को अलविदा कहेंगी. एनीना ने अपने नए रिश्ते को 'एक महान प्रेम' के रूप में वर्णित किया है. उन्होंने कहा कि वह और हेगन एक सुखद भविष्य की ओर जा रहे हैं.'

सांसद पत्नी ने रिएक्ट किया

पति हेगन के इस कदम पर सांसद पत्नी ने रिएक्ट किया है. कैरोलिन ने कहा कि पिछले कुछ महीने मेरे लिए कड़वे रहे हैं. वह बर्लिन वापस जा रही हैं और यहां तक ​​कि राजनीति भी छोड़ रही हैं. 

Viral Video: घर को उठाकर ऐसे किया दूसरी जगह शिफ्ट, वीडियो वायरल

Advertisement
Advertisement