scorecardresearch
 

जर्मनविंग्स एयरलाइन का पायलट था बुरी तरह से डिप्रेशन का शिकार, कंपनी को नहीं था पता

फ्रेंच एल्प्स की पहाड़‍ियों से विमान को टकराने वाले जर्मनविंग्स एयरलाइन के सह पायलट डिप्रेशन का श‍िकार था और उसने अपनी बीमारी की बात एयरलाइंस से छुपाए रखी थी.

Advertisement
X
प्लेन हादसे की तस्वीर
प्लेन हादसे की तस्वीर

Advertisement
फ्रेंच एल्प्स की पहाड़‍ियों से विमान को टकराने वाले जर्मनविंग्स एयरलाइन के सह पायलट डिप्रेशन का श‍िकार था और उसने अपनी बीमारी की बात एयरलाइंस से छुपाए रखी थी.

अभियोजकों ने शुक्रवार को कई रिपोर्ट के बीच यह बात कही कि वह बुरी तरह डिप्रेशन की चपेट में था. ब्लैक बॉक्स का वायस रिकार्डर संकेत देता है कि 27 वर्षीय आंद्रियाज लुबित्स ने अपने कैप्टन को मंगलवार को कॉकपिट से बाहर कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया था. उसने जानबूझकर उड़ान 4यू 9525 को पहाडि़यों से टकरा दिया था. फ्रांसीसी अधिकारियों ने यह जानकारी दी, जिससे मामला आत्महत्या और जनसंहार का लगता है.

फ्रांसीसी प्रधानमंत्री मैन्युअल वाल्स ने कहा, 'हर बात उस एक ऐसी गतिविधि की ओर इशारा कर रही है, जिसे हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते. अपराध, पागलपन, आत्महत्या. जर्मन अभियोजकों ने आज खुलासा किया कि लुबित्स के घर की तलाशी से ऐसे मेडिकल दस्तावेज मिले हैं जो बताते हैं कि कोई बीमारी थी और उसका उपचार चल रहा था. इनमें कुछ पर्चे भी मिले, जिनमें से एक पर हादसे के दिन की कुछ बातें हैं. उन्होंने हालांकि बीमारी का खुलासा नहीं किया, लेकिन दैनिक बिल्ड ने पहले रिपोर्ट दी थी कि लुबित्स ने वर्ष 2009 में गंभीर डिप्रेशन के बारे में मनोचिकित्सकीय मदद ली थी और अभी भी वह डाक्टरों से सलाह ले रहे थे.

Advertisement

दैनिक ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से यह भी बताया है कि लुबित्स और उसकी महिला मित्र अपने संबंधों में गंभीर संकट का सामना कर रहे थे, जिसने उसे तोड़ दिया था. अभियोजकों का कहना है कि उसके दो घरों में ली गई तलाशी में इस बात के सबूत मिले हैं, जो इस संदेह को पक्का करते हैं कि लुबित्स ने अपने नियोक्ता और सहकर्मियों से अपनी बीमारी छुपाई थी.

Advertisement
Advertisement