scorecardresearch
 

ब्लैक बॉक्स से खुलासा, पायलट ने जानबूझकर पहाड़ी पर गिराया था जर्मनविंग्स फ्लाइट

दुर्घटनाग्रस्त जर्मनविंग्स की फ्लाइट के दूसरे ब्लैक बॉक्स से नया खुलासा हुआ है. ब्लैक बॉक्स से मिले सुराग के मुताबिक, विमान के को-पायलट आंद्रियास लुब्तिज ने जानबूझकर विमान फ्रेंच एलप्स की पहाड़ियों में गिरा दी थी. इस विमान हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
को-पायलट आंद्रियास लुब्तिज
को-पायलट आंद्रियास लुब्तिज

दुर्घटनाग्रस्त जर्मनविंग्स की फ्लाइट के दूसरे ब्लैक बॉक्स से खुलासा हुआ है. ब्लैक बॉक्स से मिले सुराग के मुताबिक, विमान के को-पायलट आंद्रियास लुब्तिज ने जानबूझकर विमान फ्रेंच एलप्स की पहाड़ियों में गिरा दी थी. इस विमान हादसे में 150 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

जांच एजेंसी के बयान के मुताबिक, शुरुआती जांच में ये पाया गया है कि विमान की कॉकपिट में मौजूद पायलट ने ऑटोमेटिक पायलट एक्टिव किया था. प्लेन के नीचे गिरते वक्त कई बार पायलट में ऑटोमेटिक प्लेन की सेटिंग बदलते हुए स्पीड कई बार बढ़ाई. इन शुरुआती जांच में अधिकारियों ने विमान हादसे के लिए आंद्रियास लुब्तिज को जिम्मेदार माना.

खबरों की मानें, तो पायलट बनने से पहले एक बार आंद्रियास ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. लुब्तिज ने हादसे के वक्त पायलट को बाहर कर कॉकपिट बंद कर दिया था, जिसके बाद ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Advertisement
Advertisement