दक्षिण फ्रांस में जर्मन विंग्स एयरलाइन्स का विमान क्रैश होने की खबर है. एयर बस ए-320 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें 6 क्रू मेंबर सहित 148 लोग सवार थे. विमान में सवार 150 लोगों की मौत हो चुकी है. घटना के बाद जर्मन विंग्स ने ट्वीट कर खबर की जानकारी दी थी. फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वॉल्स ने मरने वाले लोगों की पुष्टि की.
यह फ्रांस में दशकों का सबसे बड़ा विमान हादसा है. दुर्घटना का कारण पूरी तरह से रहस्य बना हुआ है और अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल से जर्मनविंग्स एयरबस ए-320 का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है. विमान जहां दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वह पर्वतीय क्षेत्र है, जिस कारण राहत कार्य बाधित हुआ है.
INFO: We have recently become aware of media reports speculating on an incident though we still do not have any own confirmed information...
— Germanwings (@germanwings) March 24, 2015
ये विमान बर्सिलोना ने डेजलडॉर्फ जा रहा था. फ्रांस के प्रधानमंत्री मैनुअल वॉल्स से 142 से 150 लोगों के मरने की पुष्टि की. जर्मनविंग्स ने कहा कि एयरबस ए-320 दक्षिणपूर्वी फ्रांस के बर्फ से ढके पर्वतीय क्षेत्र में जा गिरा, लेकिन फ्रांस के अधिकारियों ने कहा कि संकट होने का कोई सिग्नल जारी नहीं किया गया. फ्रांस के गृह मंत्री बेर्नार्ड काजेनेव ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है और इसे जांचकर्ताओं को सौंपा जाएगा. हादसे का कारण खराब मौसम नहीं लग रहा है, क्योंकि घटना के समय मौसम शांत था.
जर्मन अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त विमान में स्कूल की ओर से यात्रा पर आए 16 जर्मन किशोर भी सवार थे. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद ने कहा कि वह बुधवार को हादसा स्थल पर अपने जर्मन और स्पेनिश राष्ट्रपति से मिलेंगे.
... As soon as definite information is available, we shall inform the media immediately ...
— Germanwings (@germanwings) March 24, 2015
Live webcam from area around #Barcelonnette where #Germanwings jet is said to have gone down http://t.co/lJkhkvjm6v pic.twitter.com/vPOD5PLh8P
— David Clinch (@DavidClinchNews) March 24, 2015
प्लेन क्रैश की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है.
Crash of the Germanwings flight is extremely unfortunate. We share the sorrow & pain of the families of those on board.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2015