जर्मनविंग्स हादसे में मरने वाले लोगों में से 78 लोगों के शवों की डीएनए जांच हो चुकी है. फ्रांसीसी जांचकर्ताओं ने रविवार को कहा कि उन्होंने जर्मनविंग्स विमान हादसे में जान गंवाने वाले 150 लोगों में से 78 लोगों के शवों की डीएनए जांच पूरी कर ली है. हालांकि अब तक जिन शवों की डीएनए जांच पूरी हुई है, उनके नामों का खुलासा नहीं किया गया है, क्योंकि पहचान करने के लिए उनके परिजनों के डीएनए के नमूनों से मिलाना जरूरी है.
दुर्घटना स्थल पर 50 हेलीकॉप्टर अब भी मृतकों के शवों के अवशेष इकट्ठा करने में जुटे हुए हैं. लगभग 50 लोग घटनास्थल से शवों के अवशेष, मृतकों के व्यक्तिगत सामान और विमान के मलबे को जमा करने में जुटे हैं.
अभी तक दुर्घटना स्थल का दौरा हेलीकॉप्टर के जरिए ही किया जा सकता था, लेकिन प्रभारी जांचकर्ता ब्राइस रॉबिन ने बताया कि दुर्घटनास्थल तक जाने वाली सड़कों को खोल दिया गया है, ताकि वहां तक गाड़ियां आ-जा सकें.
जांचकर्ताओं ने कहा कि घटना स्थल से अवशेष जमा करने का काम पूरा होने में अभी तकरीबन 10 दिन का समय लगेगा. हालांकि उनकी पहचान में ज्यादा वक्त लग सकता है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मृतकों के अवशेष उनके परिजनों को सौंपे जाएंगे.
विमानन कंपनी लुफ्थांसा की शाखा जर्मनविंग्स का विमान एयरबस A320 स्पेन के बार्सिलोना से जर्मनी के डसेलडॉर्फ जाते हुए 24 मार्च को फ्रांसीसी आल्प्स के आल्प्स-डे-हौते प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.
- इनपुट IANS