जर्मन पुलिस ने सोमवार देर रात 17 साल के एक अफगानी युवक को मार गिराया जिसने एक कुल्हाड़ी और चाकू से एक ट्रेन के यात्रियों पर हमला कर दिया था. इस हमले में करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये हमला बवेरिया में विर्जबर्ग और ट्रेचलिंगन के बीच एक लोकल ट्रेन में हुआ. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इसके पीछे आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने हमलावर के मारे जाने की भी पुष्टि की है.
बवेरिया के गृह मंत्री जोआचिम हरमैन ने बताया कि 17 साल का युवक अफगान का था और औक्सनफर्ट के आसपास रह रहा था.