scorecardresearch
 

जर्मनीः ट्रेन यात्रियों पर कुल्हाड़ी से वार, 20 लोग जख्मी, मारा गया 17 साल का हमलावर

जर्मन पुलिस ने सोमवार देर रात 17 साल के एक अफगानी युवक को मार गिराया जिसने एक कुल्हाड़ी और चाकू से एक ट्रेन के यात्रियों पर हमला कर दिया था. इस हमले में करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement
X
विर्जबर्ग के पास की घटना
विर्जबर्ग के पास की घटना

Advertisement

जर्मन पुलिस ने सोमवार देर रात 17 साल के एक अफगानी युवक को मार गिराया जिसने एक कुल्हाड़ी और चाकू से एक ट्रेन के यात्रियों पर हमला कर दिया था. इस हमले में करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ये हमला बवेरिया में विर्जबर्ग और ट्रेचलिंगन के बीच एक लोकल ट्रेन में हुआ. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इसके पीछे आतंकी साजिश से इनकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने हमलावर के मारे जाने की भी पुष्टि की है.

बवेरिया के गृह मंत्री जोआचिम हरमैन ने बताया कि 17 साल का युवक अफगान का था और औक्सनफर्ट के आसपास रह रहा था.

Advertisement
Advertisement