जर्मन पुलिस को विदेशी खूफिया एजेंसियों ने सतर्क किया है, जिसके बाद म्यूनिख के दो रेलवे स्टेशनों को खाली करा लिया गया है और लोगों को उनसे दूर रहने की सलाह दी गई है.
जर्मन पुलिस कहा है कि उन्हें इस बात के ‘संकेत मिले हैं’ कि दक्षिणी शहर म्यूनिख में नववर्ष की पूर्व संध्या पर ‘आतंकी हमला’ करने की साजिश रची जा रही है. इसलिए उन्होंने जनता को बड़ी संख्या में किसी एक स्थान पर एकत्र होने से और दो प्रमुख ट्रेन स्टेशनों पर जाने से बचने के लिए कहा था.
स्टेशन पर ट्रेन सेवा रोकी
पुलिस ने कल एक ट्वीट में कहा, 'मौजूदा संकेत दर्शाते हैं कि म्यूनिख में आतंकी हमले की साजिश रची जा रही है. कृपया लोग एक स्थान पर एकत्र होने से और म्यूनिख एवं पेसिंग ट्रेन स्टेशनों पर जाने से भी बचें.' उन्होंने कहा कि दोनों स्टेशनों को खाली करवा लिया गया है और अब इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाओं का संचालन नहीं हो रहा.
पुलिस को किया गया आगाह
पुलिस की एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि उन्हें इस बात की ‘पुख्ता जानकारी’ मिली थी कि एक संगठन नए साल की पूर्व संध्या के जश्न के दौरान कुछ गतिविधि करने की योजना बना रहा है. प्रवक्ता ने कहा कि हालांकि ट्रेन स्टेशनों को खाली करवा लिया गया है लेकिन इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि हमलावर कोई अन्य लक्ष्य भी ढूंढ सकते हैं.
हाईअलर्ट किया गया जारी
यूरोपीय राजधानियों को सुरक्षा के हाईअलर्ट पर रखा गया है. पेरिस और ब्रुसेल्स दोनों में ही नववर्ष की पूर्व संध्या पर की जाने वाली आतिशबाजी को रद्द कर दिया गया है. बर्लिन में ब्रैंडेनबर्ग गेट पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है. हजारों लोग यहां जश्न के लिए जुटे हैं. यहां किसी को भी बड़े बैग लेकर आने की अनुमति नहीं है.
'हमले की साजिश', बेल्जियम में 5 गिरफ्तार
बेल्जियम की पुलिस ने ब्रुसेल्स में नए साल के मौके पर कथित आतंकी हमले की साजिश रचने के आरोप में शुक्रवार तड़के पांच लोगों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा पुलिस ने पिछले महीने पेरिस में हुए हमलों के 10वें संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया है.
ब्रसेल्स और पेरिस में रुका सेलिब्रेशन
कथित आतंकी खतरों के चलते ब्रसेल्स और पेरिस दोनों ने ही नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाली आतिशबाजी को रद्द कर दिया और यूरोपीय राजधानियों में सैनिकों एवं पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी. इसके स्थान पर बेल्जियम की राजधानी में मध्यरात्रि के समय कुछ इलाकों में निजी तौर पर आतिशबाजी की गई. जश्न के दौरान तेज संगीत और शोरगुल तो था लेकिन पिछले साल की तुलना में जश्न काफी कम था.
हमले के बाद से डरे हुए हैं लोग
अब्दुल्ला नामक टैक्सी चालक ने एएफपी को बताया कि ग्राहकों की संख्या में 40 प्रतिशत की गिरावट आई है. उसने बताया, 'लोग डरे हुए हैं. वे घर में ही रह रहे हैं और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बच रहे हैं.' प्रॉसीक्यूटर के कार्यालय ने कहा कि पुलिस ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर ब्रुसेल्स के प्रसिद्ध स्थानों पर हमला बोलने की कथित साजिश रचने के सिलसिले में पूछताछ के लिए कल इन लोगों को हिरासत में लिया था. इनमें से तीन लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया और अन्य को 24 घंटे तक और पूछताछ के लिए हिरासत में ही रखा गया.
उन्होंने कहा कि दो पुरूषों- सैद एस (30) और मोहम्मद के (27) पर पहले ही आतंकवाद से जुड़े आरोप तय किए जा चुके हैं और इन्हें हिरासत में ही रखा गया है.
पेरिस हमले का एक और संदिग्ध गिरफ्तार
प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि पुलिस ने गुरुवार को पेरिस हमले के 10वें संदिग्ध को भी गिरफ्तार किया. यह व्यक्ति बेल्जियम का नागरिक है और इसकी पहचान आयूब बी के तौर पर हुई है. इसे ब्रुसेल्स में प्रवासियों की बहुलता वाले विवादग्रस्त क्षेत्र मोलेनबीक के एक मकान पर छापा मारकर गिरफ्तार किया गया.