जर्मनी के म्यूनिख शहर स्थित शॉपिंग सेंटर में अंधाधुंध फायरिंग हुई है. पुलिस के मुताबिक हमले में 10 लोग मारे गए हैं. इसमें से एक खुद हमलावर है. वहीं कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है. हालांकि हमले का मकसद अभी तक पता नहीं लग सका है.
पुलिस ने जानकारी दी कि म्यूनिख के शॉपिंग सेंटर में एक 18 साल के युवक ने फायरिंग की. इस युवक की पहचान ईरानी मूल के जर्मन नागरिक के तौर पर की गई है. पुलिस ने यह भी बताया कि हमले में मरने वाला दसवां शख्स खुद हमलावर ही था. जिसने फायरिंग करने के बाद खुद को भी गोली मार ली.
इससे पहले हमले में तीन बंदूकधारियों के शामिल होने की बात कही जा रही थी. यह हमला दक्षिणी जर्मनी के म्यूनिख शहर के ओलंपिक स्टेडियम के पास स्थित ओईजेड शॉपिंग सेंटर में हुआ. फायरिंग के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शॉपिंग सेंटर को चारों तरफ से घेर लिया है. लोगों को सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने को कहा गया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हमले पर हैरानी जताते हुए पीड़ितों के परिजनों को अपनी संवेदना प्रकट की है.
We are appalled by the horrific incident in Munich. Our thoughts & prayers are with the families of the deceased & those injured.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2016
शॉपिंग मॉल को पूरी तरह खाली करा लिया गया है. पुलिस का ऑपरेशन काफी देर तक चला. एहतियातन म्यूनिख में मेट्रो और बस सेवा को बंद कर दिया गया. पुलिस को हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि हमलावर कौन थे और उनका मकसद क्या था. लेकिन म्यूनिख पुलिस ने कहा है कि हमले के पीछे आतंकी हाथ होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.
म्यूनिख पुलिस ने ट्वीट किया, ‘सावधान- ओईजेड के पास के इलाके में जाने से बचें. अपने घर में ही रहें. सड़क से हट जाएं.’ जर्मनी में अब तक पड़ोसी देश फ्रांस की तरह कोई बड़ा जेहादी हमला नहीं हुआ है.
कोई भारतीय घायल नहीं
भारतीय राजदूत ने ट्वीट कर रहा कि अभी तक किसी भारतीय के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि उन्होंने सभी भारतीयों से म्यूनिख से बाहर रहने को कहा. इसके साथ ही किसी भी तरह की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया. भारतीय 0171 2885973, 01512 3595006, 0175 4000667 पर कॉल कर के म्यूनिख हमले से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी जर्मनी में भारतीय राजदूत से बात करने के बाद बताया कि हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं है.
I have spoken to @AmbGurjitSingh our Ambassador in Germany. He has informed me that there is no Indian casualty in the #Munichattack.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) July 23, 2016
जर्मनी के राष्ट्रपति ने कहा- हमले से भयभीत हूं
जर्मनी के राष्ट्रपति जाओचिम गॉक ने कहा कि वे म्यूनिख हमले से भयभीत हैं. उन्होंने कहा कि वे इस घड़ी में पीड़ितों के परिवार के साथ हैं. साथ ही जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं. जर्मनी के गृहमंत्री हमले की जानकारी मिलने के बाद अपना अमेरिका दौरा रद्द कर तुरंत जर्मनी वापस लौटे हैं.
ओबामा ने दिया साथ का भरोसा
वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने म्यूनिख हमले की जानकारी मिलते ही कहा कि वे दुख की इस घड़ी में जर्मनी के साथ हैं. साथ ही वे जर्मनी की हर संभव मदद करेंगे.
इससे पहले सोमवार को भी एक किशोर हमलावर ने जर्मनी में एक ट्रेन में कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर पांच लोगों को घायल कर दिया था. उनमें से दो गंभीर रूप से घायल हो गए.