scorecardresearch
 

COVID-19 से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एकमात्र समाधान, भारत में ऑक्सीजन के हालात बेहद नाजुक: फाउची

अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने रविवार को कहा कि भारत में कोरोना के वर्तमान संकट से उबरने के लिए सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना ही एकमात्र दीर्घकालिक समाधान है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

देश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने रविवार को कहा कि भारत में कोरोना के वर्तमान संकट से उबरने के लिए सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना ही एकमात्र दीर्घकालिक समाधान है. फाउची ने इस महामारी से निपटने के लिए घरेलू और ग्लोबल स्तर पर कोरोना वैक्सीन के उत्पादन को बढ़ाने पर जोर दिया.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रमुख चिकित्सा सलाहकार फाउची ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस महामारी को पूरी तरह से खत्म करने के लिए लोगों का टीकाकरण किया जाना बेहद जरुरी है. उन्होंने कहा कि भारत, दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीन निर्माता देश है. जिसे न केवल भीतर से, बल्कि बाहर से भी अपने संसाधन मिल रहे हैं.

फाउची ने कहा कि यही कारण है कि अन्य देशों को भारत को उनके यहां टीका निर्माण के लिए सहायता देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एक और तरीका यह है कि बड़ी कंपनियों के पास वैक्सीन बनाने की क्षमता है जो वास्तव में एक शानदार तरीके से बड़े पैमाने पर सैकड़ों लाखों खुराक प्राप्त करने में सक्षम हैं.

क्लिक करें- कोरोना: देश में बढ़ रहे मौत के मामले, घट रहा रिकवरी रेट, जानिए कैसा है राज्यों का हाल

वहीं एक सवाल के जवाब में फाउची ने कहा कि जिस तरह चीन ने करीब एक साल पहले किया था, वैसे ही भारत को तत्काल रूप से अस्थायी अस्पताल बनाने की आवश्यकता है.  

Advertisement

उन्होंने कहा कि आपको ऐसा करना ही होगा. आप अस्पताल में बेड नहीं होने पर लोगों को सड़कों पर नहीं छोड़ सकते हैं. ऑक्सीजन को लेकर स्थितियां बेहद नाजुक हैं. ऑक्सीजन को लेकर अपने स्टेटमेंट पर उन्होंने कहा कि मेरा मतलब है कि लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पाना वास्तव में दुखद है, आखिरकार वहां क्या हो रहा है. डॉ. फाउची ने कहा कि तत्काल तौर पर अस्पताल के बेड, ऑक्सीजन, पीपीई और अन्य आपूर्ति की समस्या है. 

डॉ. फाउची ने वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन की जरूरत पर भी बात की. उन्होंने लॉकडाउन पर जोर देते हुए कहा कि महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरुरी है, लेकिन इसके साथ ही संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए लॉकडाउन लगाया जाना आवश्यक है. पिछली बार मैंने उन्हें ऐसा करने की सलाह दी थी.

उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि भारत के कई राज्य लॉकडाउन को अपना चुके हैं, लेकिन उन्हें संक्रमण की चेन तोड़ने की सबसे ज्यादा जरूरत है. और ऐसा करने के लिए लॉकडाउन लागू करना ही एकमात्र उपाय है.  


 

 

Advertisement
Advertisement