अफगानिस्तान में स्वतंत्र चुनाव आयोग (IEC) ने रविवार को घोषणा की कि अशरफ घानी अहमदजई देश के नए राष्ट्रपति होंगे. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, चुनाव आयोग के अध्यक्ष अहमद यूसुफ नूरिस्तानी ने संवाददाताओं से कहा, 'चूंकि हम अफगानियों के पास कम्प्यूटराइज्ड पहचान पत्र नहीं है, इसलिए हमारे पास पात्र मतदाताओं का आंकड़ा नहीं है. हमें अभी भी सुरक्षा संबंधी समस्याओं का समना करना पड़ता है. अत: निष्पक्ष चुनाव कराना कठिन है.'
संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में आयोग द्वारा की गई जांच के बाद चुनाव आयोग ने घोषणा की कि 11,945 मतदान केंद्रों के परिणामों को वैध, 1260 मतदान केंद्रों को निरस्त और 9,677 बक्सों की फिर से गिनती की गई.
नूरिस्तानी ने कहा, 'इस तरह चुनाव प्रक्रिया पूरी होती है.' नूरिस्तानी ने घानी अहमदजाई को भी अफगानिस्तान का नया राष्ट्रपति और अहमद अब्दुल्ला को नया मुख्य कार्यकारी बनने के लिए बधाई दी. मुख्य कार्यकारी का पद प्रधानमंत्री के बराबर होता है.
चुनाव परिणाम की घोषणा घानी और अब्दुल्ला अब्दुल्ला के बीच राष्ट्रीय साझा सरकार के गठन पर हुए समझौते के कुछ घंटों बाद की गई. इसी के साथ चुनाव पर महीनों से चला आ रहा गतिरोध भी खत्म हो गया.
अफगानिस्तान में तालिबान के प्रभुत्व की समाप्ति के बाद पांच अप्रैल को तीसरी बार राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कराया गया, लेकिन सभी आठों उम्मीदवारों में से किसी को भी 50 फीसदी मत नहीं मिला. इसके बाद 14 जून को चुनाव कराए गए, जिसमें मुकाबला अब्दुल्ला और अशरफ गनी के बीच था.