scorecardresearch
 

ब्रिटेन के हॉन्टेड पब की CCTV फुटेज में दिखा भूत

दोस्तों के बीच बैठकर भूतों की कहानी सुनने और सुनाने में तो बड़ा मजा आता है लेकिन अगर भूत सामने आ जाए तो? कहानियां सुनने के बाद सोने जाते हैं तो हमारे दिमाग में कहीं न कहीं ये सवाल रहता है कि क्या असल में भूत होते हैं? अब इस सवाल का जवाब मिला है ब्रिटेन के एक पब में.

Advertisement
X
सीसीटीवी फुटेज में दिखा भूत
सीसीटीवी फुटेज में दिखा भूत

दोस्तों के बीच बैठकर भूतों की कहानी सुनने और सुनाने में तो बड़ा मजा आता है लेकिन अगर भूत सामने आ जाए तो? कहानियां सुनने के बाद सोने जाते हैं तो हमारे दिमाग में कहीं न कहीं ये सवाल रहता है कि क्या असल में भूत होते हैं? अब इस सवाल का जवाब मिला है ब्रिटेन के एक पब में.

Advertisement

ब्रिटेन के सबसे पुराने पबों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आने वाले 'ये ओल्डे मैन एंड स्किथ पब' के सीसीटीवी कैमरे में भूत की तस्‍वीरें कैद हुई हैं. इसे अभी तक का सबसे ज्यादा हॉन्टेड पब भी माना जाता है.

वैलेंटाइन डे की रात में हुई रिकॉर्डिंग में भूत को देखा गया है. सुबह करीब 6:18 बजे एक आकृति दिखाई देती है और फिर गायब हो जाती है. इसी समय पब का सीसीटीवी कैमरा भी काम करना बंद कर देता है.

पब के मैनेजर टोनी डूले ने अगले दिन जब फ्लोर पर टूटे गिलास के टुकड़े देखे तो सीसीटीवी फुटेज निकलवाई. डूले ने बताया कि जब ऐसी तस्वीरें फुटेज में दिखाई दीं तभी सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग अपने आप ही बंद हो गई.

ऐसा भी कहा जा रहा है कि सीसीटीवी की फुटेज में जो दिखाई दिया उसके पीछे की वजह इलेक्ट्रॉनिक ग्लिच थी.

Advertisement

देखें क्या है इस वीडियो में...

 

Advertisement
Advertisement