पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक लड़की का बलात्कार करने के बाद उसे जिंदा दफना दिया गया. अब कोर्ट ने इस मामले में जांच का आदेश दिया है.
लाहौर से 225 किलोमीटर स्थित टोबा टेक सिंह जिले के एक गांव में रहने वाले सिद्दिकी मुगल ने पुलिस को बताया कि जब उनकी 13 साल की लड़की कुरान पढ़ने के लिए जा रही थी, तब दो अज्ञात बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया.
आरोपी लड़की को अपने साथ किसी रेगिस्तानी इलाके में ले गए, जहां उन हैवानों ने उसके साथ बलात्कार किया. बदमाशों को लगा कि रेप के दौरान लड़की की मौत हो गई है और उन्होंने उसे सड़क किनारे दफना दिया. हालांकि लड़की को जब होश आया तो उसने किसी तरह मिट्टी को हटाया और बाहर निकल आई. बाहर आने पर उसने राह चलते लोगों से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.
चूंकि पुलिस इसे गंभीरता से नहीं ले रही थी, इसलिए लाहौर हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के शिकायती सेल ने शनिवार को इस मामले का संज्ञान लेते हुए टोबा टेक सिंह के जिला और सत्र न्यायालय को इसकी जांच करने का आदेश दिया.
अब सेशन जज ने पुलिस को आदेश दिया है कि वह बलात्कारियों को गिरफ्तार कर अपनी जांच पूरी करने के बाद बिना देरी के कोर्ट में रिपोर्ट जमा करवाए.