ब्रिटेन के ल्यूटन (Luton) शहर में एक 16 साल की नाबालिग लड़की अपनी शादी के रिसेप्शन से भागकर बदहवास हालत में थाने पहुंच गई. लड़की का दावा है कि उसके परिवार ने जबरदस्ती उसकी शादी एक ऐसे शख्स से करवा दी है जिससे वह सिर्फ एक बार मिली है.
अधिकारियों के मुताबिक कानूनी कारणों के चलते लड़की की पहचान गुप्त रखी गई है. ल्यूटन काउंटी कोर्ट में लड़की ने बताया कि उसे धमकियां भी मिल रही हैं. लड़की के मुताबिक, 'अगर मैंने आनाकानी की तो मुझे पाकिस्तान ले जाकर गोली मार दी जाएगी और सबको यह बताया जाएगा कि मैंने आत्महत्या कर ली है.'
लड़की अपनी शादी के रिसेप्शन से भागकर आई थी. वह पैजामे में ही भाग आई थी और बदहवास हालत में थाने पहुंची थी. पुलिस अधिकार जेम्स वेस्टन ने सोमवार को कोर्ट में सुनवाई के दौरान बताया कि लड़की को पहले भी शादी से इनकार करने पर जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी.
इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिलाओं पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना और लड़की को शादी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया गया है. दरअसल, पिछले साल नवंबर में जज गेवयेन आर्थर ने आरोपी महिलाओं में से एक को बाल विवाह ना करवाने और लड़की का शोषण ना करने का आदेश दिया था.
कोर्ट के आदेश के बावजूद अप्रैल में लड़की की शादी करवा दी गई और मई में एक बड़ा रिसेप्शन दिया गया, जिसमें लगभग 1,000 मेहमान भी शरीक हुए. अपने रिसेप्शन के दिन लड़की पैजामे में ही भागकर पुलिस थाने पहुंच गई.
कोर्ट ने दोनों आरोपी महिलाओं को बेल देने से इनकार कर दिया है.