एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की तीन साल की बच्ची का सिर दीवार पर इस कदर पटका कि वो गंभीर रूप से घायल हो गई. बच्ची ने बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. प्रेमी इस बात से जलता था कि उसकी गर्लफ्रेंड अपनी बच्ची पर ज्यादा ध्यान दे रही है.
ब्रिटेन के रहने वाले डेलरॉय केटवेल ने लायला आरन नाम की बच्ची के सिर पर थप्पड़ और घूसा मारा. लायला की चार पसलियां टूट गईं थी और केटवेल उसके साथ कई महीनों से मारपीट कर रहा था. आपको बता दें कि फरवरी में बच्ची की मौत हो गई थी और अब इस मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.
लायला के खून के निशान बेडरूम की प्लास्टरबोर्ड दीवार के पास बिछी कारपेट पर पाए गए थे. यही नहीं दीवार पर दरार भी थी. हालांकि केटवेल का कहना था कि वह एक मकड़ी को मारने की कोशिश कर रहा था इसलिए दीवार पर दरार आ गई. लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हो गया कि केटवेल ने लायला के सिर को दीवार पर पटका था.
पेशे से डीजे केटवेल बच्ची की मां के साथ उनके घर में रहता था. अभियोजन पक्ष ने कोर्ट में बताया, 'हालांकि केटवेल और लायला की मां के संबंध अच्छे थे, लेकिन वो अकसर इस बात की शिकायत करता था कि उसे दरकिनार कर लायला पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है.'
वारदात के दिन बच्ची की मां काम पर गई हुई थी. केटवेल ने लायला की मां को ये बताया था कि उसने अपना सिर सिंक में डाल दिया और इस वजह से वो चोटिल हो गई.
जब केटवेल को गिरफ्तार किया गया तो उसने सभी आरोपों से इनकार कर दिया. उसका कहना था कि लायला कुछ दिनों से बीमार थी. वह खाना भी नहीं खा रही थी इसलिए उसने उसे वापस बेड पर सुला दिया और वह पूरा दिन उसके साथ घर पर ही रहा.
केटवेल के मुताबिक, 'मैंने लायला को कभी नहीं मारा. मैंने उसे कभी भी कोई चोट नहीं पहुंचाई.'