बेहद डरी हुई एक नाबालिग मुस्लिम लड़की ने अपनी मां के सोने के जेवर एक शख्स को सौंप दिए. जेवरों की कीमत 15,000 पाउंड्स (1369823.70 रुपये) थी. अब आप सोचेंगे कि इसमें बड़ी बात क्या है क्योंकि आए दिन इस तरह की खबरें सामने आती रहती हैं, जब बच्चे अपनी कोई ख्वाहिश पूरी करने के लिए मां-बाप के पैसे चुरा लेते हैं या कोई कीमती सामान बेच देते हैं. लेकिन जब आपको पता चलेगा कि लड़की ने ऐसा क्यों किया तो आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, लड़की को एक आदमी धमकी दे रहा था कि अगर उसने जेवर नहीं दिए तो वह उसका सेक्स टेप सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर अपलोड कर देगा.
डेली मेल के मुताबिक मामला ब्रिटेन के लेसिस्टर कोर्ट का है. 20 वर्षीय आमिर खान नाम के आरोपी ने 16 साल की नाबालिग लड़की को धमकी दी थी कि अगर उसने अपनी मां की सोने की ज्वेलरी (जिनकी कीमत 15,000 पाउंड्स से ज्यादा थी) उसके हवाले नहीं की तो वह सेक्स टेप फेसबुक पर जारी कर देगा. खबर के मुताबिक एक बार लड़की आमिर की गाड़ी में उसके काफी करीब आ गई थी और उसने इसी बात का फायदा उठाया.
आमिर ने लड़की से कहा था कि जब वह उसके साथ उसकी गाड़ी में बेहद निजी पल गुजार रही थी तो उसने पूरे वाकए को अपने कैमरे में कैद कर लिया था. इसके बाद वह यह कहते हुए पैसों और जेवरों की मांग करने लगा कि अगर लड़की ने ऐसा नहीं किया तो वह सेक्स टेप फेसबुक पर पोस्ट करने के साथ ही उसकी एक कॉपी उसके माता-पिता को भेज देगा.
धमकी सुनने के बाद पीड़ित मुस्लिम लड़की अपने मां-बाप से इतना डर गई थी कि उसने अपने खानदानी जेवरों समेत कई अन्य आभूषण आमिर खान के सुपुर्द कर दिए. लड़की अपनी बेडरूम की खिड़की से अक्सर ज्वेलरी बाहर फेंक देती थी, जिन्हें आमिर उठा लेता था.
यही नहीं लड़की इतनी शर्मिंदा थी कि उसने सोचा कि वह घर से भाग जाए और खुदकुशी कर ले. यह मामला साल 2009 का है, जिस पर लेसिस्टर के क्राउन कोर्ट ने अब फैसला सुनाया है. लेसिस्टर के स्पिनी हिल्स में रहने वाले आमिर खान ने धमकी देने की बात कबूल कर ली है और उसे तीन साल की सजा सुनाई गई है.