scorecardresearch
 

लंदन में चर्च के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग, 7 साल की बच्ची और 4 महिलाओं समेत कई घायल

लंदन में चर्च के पास हुई फायरिंग में 7 साल की बच्ची को घायल होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. इसके आलावा 12 वर्षीय लड़की को भी पैर में चोट के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसे छुट्टी दे दी गई. उत्तरी लंदन में यूस्टन ट्रेन स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुई गोलीबारी के बाद हालत गंभीर बने हुए हैं.

Advertisement
X
फायरिंग के बाद लंदन के पास चर्च परिसर की तस्वीर.
फायरिंग के बाद लंदन के पास चर्च परिसर की तस्वीर.

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक चर्च के पास ताबड़तोड़ फायरिंग में 7 साल की बच्ची समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह फायरिंग उस वक्त हुई, जब एक मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. इस घटना में एक 12 साल की लड़की सहित 5 अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घायलों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 7 साल की बच्ची को घायल होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. इसके आलावा 12 वर्षीय लड़की को भी पैर में चोट के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बाद में उसे छुट्टी दे दी गई. उत्तरी लंदन में यूस्टन ट्रेन स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुई गोलीबारी के बाद हालत गंभीर बने हुए हैं.

पुलिस अधीक्षख एड वेल्स ने कहा कि इस तरह शूटिंग की घटनाएं अस्वीकार्य हैं. लेकिन दो बच्चों सहित कई लोगों के लिए शनिवार की दोपहर में एक शूटिंग में घायल होना चौंकाने वाला है. इस भयानक हमले की जांच चल रही है, जिसमें स्थानीय अधिकारी और जासूस शामिल हैं.

पुलिस ने कहा कि 21, 48, 54 और 41 साल की 4 महिलाओं को भी गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया है. घटना एक चर्च के आसपास के क्षेत्र में हुई है. जहां एक मां और बेटी के लिए एक स्मारक बनाया जा रहा था. उनकी मौत नवंबर में कुछ दिनों के अंतर से हो गई थी. पुलिस ने एक बयान में कहा, प्रारंभिक पूछताछ से पता चलता है कि चलती गाड़ी से गोलियां चलाई गईं. आरोपी बाद में घटनास्थल से फरार हो गए.

Advertisement

ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारर ने ट्विटर पर कहा, 'यूस्टन में शूटिंग से मुझे गहरा झटका लगा है और आपातकालीन सेवाओं को उनकी प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.' वारदात के बाद अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. फादर जेरेमी ट्रूड के मुताबिक उन्होंने चर्च के बाहर फायरिंग की आवाज सुनी.

जौइदा इफघालाल ने बताया कि एक काले रंग की कार में सवार लोगों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं. जौइदा ने कहा सभी चर्च से बाहर आ रहे थे, उस वक्त ये हमला हुआ. उन्होंने बताया कि किसी ने कार को आते हुए नहीं देखा, लेकिन एक बड़ा धमाका हुआ. उन्हें बस इतना याद है कि एक महिला फर्श पर गिर गई और लोग चर्च से बाहर निकलते ही घबरा गए.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement